अब डायबिटीज की दवा से होगा हार्ट और किडनी के रोगों का इलाज, नई रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
नई रिसर्च ने एक ऐसी जादुई दवा का खुलासा किया है जो न सिर्फ डायबिटीज को काबू में रखती है. बल्कि दिल और किडनी की भी हिफाजत करती है. यह दवा मरीजों के लिए नई उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है जो उनके जीवन को और बेहतर बना सकती है.

Diabetes Drug Benefits: डायबिटीज, हार्ट और किडनी की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. हाल ही में हुई एक रिसर्च में सोटाग्लिफ्लोजिन (Sotagliflozin) नामक दवा ने यह साबित किया है कि यह न सिर्फ ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मददगार है बल्कि दिल और किडनी की रक्षा भी करती है. इससे उन मरीजों को नया जीवन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है जो लंबे समय से इन तीनों गंभीर बीमारियों से परेशान हैं.
अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य एजेंसी FDA ने भी इस दवा को मंजूरी दे दी है. जिससे इसके इस्तेमाल को और मजबूती मिली है. अब यह दवा INPEFA नाम से उपलब्ध है और खासतौर पर हार्ट फेल्योर और किडनी की बीमारियों से होने वाली मौतों को रोकने में कारगर साबित हो रही है.
सोटाग्लिफ्लोजिन क्यों है अलग?
सोटाग्लिफ्लोजिन को बाकी दवाओं से अलग इसलिए माना जाता है क्योंकि यह तीनों बीमारियों डायबिटीज, दिल और किडनीपर एक साथ प्रभाव डालती है. SCORED नामक बड़े क्लिनिकल ट्रायल में इस दवा का परीक्षण उन मरीजों पर किया गया जिनके शरीर में टाइप 2 डायबिटीज के साथ-साथ किडनी और दिल की बीमारियों का खतरा ज्यादा था. इस ट्रायल के नतीजे बेहद सकारात्मक रहे हैं, जिससे इसके प्रभावी होने की पुष्टि हुई है.
FDA की मंजूरी और दवा की उपलब्धता
अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने सोटाग्लिफ्लोजिन को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी है. अब यह दवा INPEFA के ब्रांड नाम से मार्केट में उपलब्ध है. यह खासतौर पर उन मरीजों के लिए है जिन्हें दिल की बीमारियों के कारण मौत का खतरा होता है और जो हार्ट फेल्योर के चलते अस्पताल में भर्ती होते हैं.
लंबे समय से जूझ रहे मरीजों के लिए उम्मीद
रिसर्च की टीम का मानना है कि सोटाग्लिफ्लोजिन जैसी दवाएं टाइप 2 डायबिटीज और क्रॉनिक किडनी डिजीज के इलाज का नया युग शुरू कर सकती हैं. यह दवा न केवल गंभीर जटिलताओं को कम करती है बल्कि मरीजों को स्वस्थ और लंबा जीवन भी प्रदान कर सकती है.
डायबिटीज, किडनी और हार्ट की बीमारी से पीड़ित लाखों लोगों के लिए यह दवा एक नई उम्मीद लेकर आई है. भविष्य में और अधिक शोध के साथ, सोटाग्लिफ्लोजिन उन मरीजों के लिए राहत का प्रमुख स्रोत बन सकती है जो इन गंभीर बीमारियों से लड़ रहे हैं.
Disclaimer:यह जानकारी रिसर्च और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. JBT इसकी पुष्टि नहीं करता. कोई नई दवा, गतिविधि या व्यायाम शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह लें.


