score Card

Probiotics Food: पेट की सेहत के लिए दही के अलावा खाएं ये 7 देसी प्रोबायोटिक्स से भरपूर सुपरफूड्स

भारतीय व्यंजनों में कई ऐसे फर्मेंटेड खाद्य पदार्थ हैं जो प्रोबायोटिक्स से भरपूर हैं. ये पारंपरिक व्यंजन सदियों से हमारी रसोई का हिस्सा रहे हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे भारतीय फर्मेंटेड खाद्यों के बारे में जो प्रोबायोटिक्स का प्राकृतिक स्रोत हैं और आपके स्वास्थ्य को स्वाद के साथ बढ़ावा देते हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Probiotics Food: आज के समय में पेट की सेहत पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है और इस दिशा में प्रोबायोटिक्स का योगदान अत्यंत लाभकारी माना जाता है. जब भारत के पारंपरिक भोजन की बात आती है तो दही (curd) अक्सर सभी की ज़ुबान पर होता है. हालांकि दही अच्छे बैक्टीरिया का पावरहाउस है भारतीय व्यंजन संस्कृति में कई ऐसे अन्य फर्मेंटेड (fermented) खाद्य पदार्थ भी हैं जो प्रोबायोटिक्स की दृष्टि से उतने ही समृद्ध हैं.

ये पारंपरिक व्यंजन सदियों से हमारी रसोई का हिस्सा रहे हैं. ये न केवल पाचन तंत्र को बेहतर बनाते हैं बल्कि  (immunity) और संपूर्ण पेट की सेहत को भी मजबूत करते हैं. इडली, डोसा और अचार जैसे फर्मेंटेड खाद्य पदार्थ न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि इनमें ऐसे जीवित संस्कृतिया होती हैं जो पोषक तत्वों के अवशोषण और हमारे आंतों के माइक्रोबायोम को सुधारने में मदद करती हैं. आइए जानते हैं भारतीय फर्मेंटेड खाद्य पदार्थ जो प्राकृतिक प्रोबायोटिक्स के बेहतरीन स्रोत हैं.

इडली – साउथ इंडियन प्रोबायोटिक नाश्ता

इडली दक्षिण भारत का एक प्रमुख नाश्ता है जिसे चावल और उड़द की दाल के घोल को रातभर फर्मेंट कर तैयार किया जाता है. इस फर्मेंटेशन प्रक्रिया के कारण इसमें लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया बनते हैं जो इडली को मुलायम, फूली हुई और प्रोबायोटिक से भरपूर बनाते हैं. ये हल्के और आसानी से पचने वाले होते हैं जो पेट के लिए बहुत फायदेमंद हैं.

डोसा – कुरकुरी प्रोबायोटिक क्रेप

डोसा भी इडली की तरह उसी फर्मेंटेड चावल-दाल के बैटर से बनाया जाता है, लेकिन इसे पतली, कुरकुरी क्रेप की तरह तला जाता है. फर्मेंटेशन के दौरान निकलने वाले लाभकारी बैक्टीरिया डोसे के स्वाद और प्रोबायोटिक गुणों को बढ़ाते हैं. इसलिए डोसा स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पेट की सेहत के लिए भी उत्तम है.

कंजी – उत्तरी भारत का पौष्टिक पेय

कंजी उत्तर भारत में एक लोकप्रिय फर्मेंटेड पेय है, जो काली गाजर, चुकंदर और सरसों के बीजों से बनाया जाता है. यह खट्टा, ताजगी भरा पेय प्रोबायोटिक्स और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है, जो शरीर को डिटॉक्स करने और पाचन में सुधार लाने में सहायक होता है.

हंडवो – गुजराती स्वादिष्ट प्रोबायोटिक केक

हंडवो एक गुजराती नमकीन केक है, जिसमें चावल, दाल और सब्जियों का मिश्रण होता है. इसे पकाने से पहले फर्मेंट किया जाता है जिससे इसका स्वाद निखरता है और प्रोबायोटिक तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है.

अप्पम – केरल की हल्की और पौष्टिक डिश

अप्पम केरल का एक खास व्यंजन है, जो फर्मेंटेड चावल के बैटर और नारियल के दूध से बनाया जाता है. इसके हल्के खट्टे स्वाद का कारण प्राकृतिक फर्मेंटेशन है, जो आंत के लिए फायदेमंद माइक्रोब्स को बढ़ावा देता है. इसकी स्पंजी बनावट इसे हल्का और पोषण से भरपूर बनाती है.

अचार – प्राकृतिक प्रोबायोटिक्स से भरपूर

पारंपरिक रूप से बनाए जाने वाले अचार, खासकर वे जो नमक, तेल और मसालों के साथ फर्मेंट किए जाते हैं (न कि सिरके के साथ), प्रोबायोटिक्स के बेहतरीन स्रोत होते हैं. आम, नींबू या मिर्च के फर्मेंटेड अचार में लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया होते हैं, जो स्वस्थ आंत माइक्रोफ्लोरा बनाए रखने में मदद करते हैं.

कंजी वडा – राजस्थान की खास डिश

कंजी वडा राजस्थान की एक खास डिश है जिसमें दाल के बड़े (वडे) को फर्मेंटेड सरसों के पानी में भिगोया जाता है. यह खट्टा पानी प्रोबायोटिक्स से भरपूर होता है जबकि वडे खाने में स्वादिष्ट और पेट भरने वाले होते हैं.

calender
19 September 2025, 02:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag