score Card

अंतरिक्ष में महिला यात्री पीरियड्स के दौरान कैसे रखती हैं, अपना ध्यान?

Female Astronauts On Periods In Space:महिलाओं कतो हर महीने् पीरियड्स होते हैं. लेकिन जो महिला स्पेश में यात्रा करती हैं. वे ऐसे समय में कैसे खुद का ध्यान रखती हैं.आइए जानते हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Female Astronauts On Periods In Space: स्पेस में पुरुष से ज्यादा महिला यात्री के लिए चुनौतियां होती हैं. क्योकि महिलाओ को हर महिने पीरियड्स से गुजरना पड़ता है. स्पेस में वैसे भी सामान्य तौर पर रहना मुश्किल होता है, तो ऐसे में महिला पीरियड्स के दौरान अपने आपको कैसे संभालती होंगी आइए जानते हैं कि पीरियड्स के दौरान महिला यात्री अपने आपको कैसे संभालती हैं?  

पीरियड्स आने पर क्या करती है महिला यात्री?


पहले इसी कारण से महिलाओं के अंतरिक्ष यात्रा करने का मौका नहीं मिलता था. मगर फिर 1983 में सैली राइड ने इस दकियानूसी विचार को तोड़कर नई क्रांति लाई. और अंतरिक्ष में भी पीरियड ब्लड को धरती की तरह की मैनेज किया जा सकता है बताया. साथ ही महिला यात्री अंतरिक्ष की यात्रा करने के लिए पहले टैम्पोन्स का इस्तेमाल करती थी. इसके बाद बढ़ते समय के साथ उन्होंने गर्भनिरोधक दवाईयों और हार्मोन्स की दवाईयों के जरिए अपने पीरीयड्स को कुछ समय के लिए रोक देती थी. इनका सेवन करने से वे निश्चित समय के लिए पीरियड्स से मुक्त हो जाती है, जिससे उनको कुछ खास समय तक पीरियड्स नहीं आते हैं.

पीरियड्स प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं?


महिला यात्री अंतरिक्ष में एक दम धरती की तरह ही पीरियड्स प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं. टैम्पोन्स, पैड्स का इस्तेमाल करके उन्हें डिस्पोज करती हैं.लेकिन अंतरिक्ष महिला यात्री पैड्स की बजाय टैम्पोन्स या दवाईयों पर ज्यादा निर्भर रहना पसंद करती हैं.

लिमिटेड स्पेस की समस्या


अंतरिक्ष में बड़ी सीमित मात्रा में ही चीजें ले जाना होता है. ऐसे टैम्पोन्स और गर्भनिरोधक दवाएं महिला यात्रियों के लिए ज्यादा फायदेमंद होती हैं. इससे उनका स्पेस और वजन नियंत्रण में रहता है, जिससे वे ज्यादा समय तक सही तरह से अपने स्पेस को इस्तेमाल कर पाती हैं. जो उनके लिए काफी सही माना जाता है.

calender
26 June 2025, 01:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag