गोवा नहीं मुंबई में होगा सनबर्न का मुख्य आयोजन, डेट्स और बुकिंग डिटेल्स जारी
एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल ‘सनबर्न’ 2025 से एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहा है. इस बार यह मेगा इवेंट गोवा की रेत और समुंदर से निकलकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित होगा. दो दशकों से गोवा और सनबर्न की जोड़ी को लेकर जो लगाव बना था, अब वह नई चमक के साथ मायानगरी में नजर आएगा.

Sunburn Festival 2025: भारत का सबसे चर्चित इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (EDM) फेस्टिवल सनबर्न अब एक नए दौर में प्रवेश करने जा रहा है. 2025 से यह फेस्टिवल गोवा की रेत और समुंदर से दूर, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित होगा. यह बदलाव फेस्टिवल के इतिहास में एक बड़ा मोड़ है, जिसने फैंस के बीच रोमांच के साथ-साथ भावनाओं की बाढ़ ला दी है.
करीब दो दशकों से गोवा और सनबर्न एक-दूसरे के पर्याय बन चुके थे. समुंदर किनारे ढलते सूरज के साथ थिरकती भीड़, रेत पर नंगे पांव डांस और एक ऊर्जा से भरा माहौल.. यही तो थी सनबर्न की पहचान. लेकिन अब बीट्स बदल रही हैं और मंच सजेगा मुंबई की रफ्तार में.
अब मुंबई में सजेगी सनबर्न फेस्टिवल का मंच
फेस्टिवल आयोजकों ने इंस्टाग्राम पर इस ऐतिहासिक बदलाव की घोषणा करते हुए लिखा है, 'वह घोषणा जिसका आप इंतजार कर रहे थे! इस दिसंबर, सनबर्न आपको वास्तविकता से परे एक दुनिया में आमंत्रित करता है एक ऐसा उत्सव जो प्रकाश, रंग और लय से आकार लेता है.' उन्होंने आगे लिखा, 'पहली बार, मुंबई सनबर्न फेस्टिवल का घर बन गया है - बड़े पैमाने पर, अनुभव में उन्नत, और अनंत संभावनाओं से भरा हुआ.
डेट्स और टिकट बुकिंग डिटेल्स
सनबर्न मुंबई 2025 का आयोजन 19, 20 और 21 दिसंबर को किया जाएगा. टिकटों की बिक्री BookMyShow पर शुरू होगी. 12 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे से RuPay क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए प्री-सेल शुरू होगी. वहीं
14 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे से सभी के लिए सामान्य बुकिंग शुरू होगी. जल्द ही और भी डिटेल्स साझा की जाएंगी.
फैंस के रिएक्शन और DJs की भावनाएं
फैंस इस बात से उत्साहित हैं कि अब उन्हें लंबी यात्रा किए बिना अपने पसंदीदा DJs को लाइव देखने का मौका मिलेगा.
डीजे जे सारटेक ने लिखा, 'गोवा सिर्फ एक जगह नहीं था; यह एक एहसास था - हवा, रेत, कहानियां. इन सबसे दूर जाना भावुक कर देने वाला है. मुंबई, आपने एक नया अध्याय शुरू किया है. सनबर्न परिवार को इस नए शहर में कदम रखने और जादू बिखेरने के लिए पूरी शक्ति.'
डीजे टेरी मिको ने कहा, 'आखिरकार!!!!! शानदार खबर.' इस पर एक यूजर ने लिखा, 'एक घर से दूसरे घर! चलो सनबर्न चलते हैं!' वहीं एक और ने लिखा, 'गोवा एक अलग ही माहौल था, लेकिन एक स्वागत योग्य निर्णय, अब न महंगे होटल और न ही टैक्सी माफिया.'
सनबर्न की विरासत
सनबर्न फेस्टिवल 2007 से भारत में EDM की पहचान बना हुआ है. DJ Snake, Martin Garrix और David Guetta जैसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स इससे जुड़े रहे हैं. मुंबई में इससे पहले सनबर्न के कुछ शो जरूर हुए हैं, लेकिन यह पहली बार है जब इसका मुख्य आयोजन मुंबई में हो रहा है. गोवा की टूरिज़्म इंडस्ट्री के लिए यह फैसला नुकसानदेह हो सकता है क्योंकि सनबर्न वहां का सबसे बड़ा कल्चरल इवेंट था, जो लाखों टूरिस्ट्स को आकर्षित करता था.
मुंबई तैयार है, लेकिन गोवा का क्या?
जहां मुंबई EDM की चमक में नहाने को तैयार है, वहीं गोवा के फैंस इस बदलाव से थोड़े भावुक हैं. लेकिन उम्मीद है कि भविष्य में गोवा को लेकर भी आयोजकों के पास कुछ नई योजनाएं होंगी. अभी के लिए, सबकी निगाहें मुंबई के इस म्यूजिकल धमाके पर टिकी हैं.


