लिवर सिरोसिस की चपेट में आई टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल, जानिए इस बीमारी के लक्षण और उपचार
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विनर सना मकबूल इन दिनों गंभीर लिवर बीमारी से जूझ रही हैं. उन्हें लिवर सिरोसिस हो गया है और इस समय वो अस्पताल में इलाज करवा रही हैं. पहले वे ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस का इलाज करा रही थी, लेकिन अब हालत बिगड़ने पर लिवर सिरोसिस का पता चला.

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल इन दिनों अपनी गंभीर बीमारी को लेकर चर्चा में हैं. 32 वर्षीय सना को लिवर सिरोसिस (Liver Cirrhosis) जैसी खतरनाक बीमारी हो गई है और वो इन दिनों अस्पताल में इलाज करवा रही हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि पहले सना ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस का इलाज करवा रही थीं, लेकिन बाद में उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई.
सना ने खुद बताया कि वो लिवर ट्रांसप्लांट नहीं कराना चाहतीं, बल्कि दवाओं और थेरेपी से ही ठीक होने की कोशिश कर रही हैं. उनकी यह लड़ाई सिर्फ एक मेडिकल केस नहीं, बल्कि उम्मीद और हिम्मत की मिसाल बन गई है. आइए जानते हैं आखिर क्या है लिवर सिरोसिस, इसके लक्षण, कारण और इलाज क्या है.
अस्पताल में चल रहा है सना मकबूल का इलाज
सना मकबूल इन दिनों एक बड़े अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने खुलासा किया कि, मैं कई महीनों से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस का इलाज करवा रही थी. लेकिन बाद में मेरी हालत और भी बिगड़ गई. जांच में पता चला कि मुझे लिवर सिरोसिस है. मैं लिवर ट्रांसप्लांट नहीं कराना चाहती, मेरे डॉक्टर भी इससे बचने की कोशिश कर रहे हैं. सना ने कहा कि इलाज की प्रक्रिया थकाने वाली होती है, लेकिन वो हार नहीं मानना चाहतीं क्योंकि 'मैं जीना चाहती हूं.'
लिवर सिरोसिस क्या होता है?
लिवर सिरोसिस एक गंभीर अवस्था है जिसमें लिवर के ऊतकों (tissues) में क्षति हो जाती है और उनमें निशान (scars) पड़ जाते हैं. इससे लिवर का सामान्य कार्य बाधित हो जाता है और शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं.
लिवर सिरोसिस के मुख्य कारण
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, लिवर सिरोसिस कई कारणों से हो सकता है, जैसे:
हेपेटाइटिस बी और सी जैसी वायरल बीमारियां
फैटी लिवर डिजीज
अत्यधिक शराब का सेवन
ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस
आनुवांशिक कारण
लंबे समय तक दवाइयों का सेवन या अनहेल्दी डाइट
लिवर सिरोसिस के लक्षण
अगर किसी को लिवर सिरोसिस है, तो उसमें ये लक्षण नजर आ सकते हैं:
भूख में कमी
अचानक वजन कम होना
आंखों और त्वचा का पीला पड़ना (पीलिया)
पेट में सूजन और दर्द
थकान और कमजोरी
स्किन पर खुजली
मानसिक भ्रम या कन्फ्यूजन
क्या है लिवर सिरोसिस का इलाज?
फिलहाल लिवर सिरोसिस का कोई निश्चित इलाज नहीं है, लेकिन अगर समय रहते इसकी पहचान हो जाए तो इसे मैनेज किया जा सकता है. इसमें शामिल हैं:
शराब का पूरी तरह त्याग
संतुलित और हेल्दी डाइट
दवाइयों और सपोर्टिव थेरपी
डॉक्टर की निगरानी में नियमित जांच
गंभीर स्थिति में लिवर ट्रांसप्लांट
सना मकबूल की जिद बनी मिसाल
टीवी और रियलिटी शोज में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाली सना मकबूल ने अपनी इस बीमारी के खिलाफ हिम्मत से लड़ाई शुरू की है. उन्होंने कहा कि वे लिवर ट्रांसप्लांट से दूर रहकर केवल दवा और थेरेपी से ठीक होना चाहती हैं. उनकी जिजीविषा और उम्मीद उन्हें लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बना रही है.


