score Card

World Polio Day : बेहद खतरनाक है पोलियो, जानें इसके लक्ष्ण और फैलने का कारण

World Polio Day : दुनियाभर में विश्व पोलियो दिवस मनाया जा रहा है इसका उद्देश्य पोलियो की बीमारी के बारे में लोगों को जागरुक करना है. हर साल इसके लाखों-करोड़ों लोग शिकार हो जाते हैं.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • पोलियो बेहद खतरनाक बीमारी है यदि इसे कोई व्यक्ति हल्के में लेता है तो वह अपनी जान से हाथ धो बैठता है.

World Polio Day : पोलियो बेहद खतरनाक बीमारी है यदि इसे कोई व्यक्ति हल्के में लेता है तो वह अपनी जान से हाथ धो बैठता है. अक्सर लोग इस बीमारी को हल्के में ले लेते है जो कि गलत है इस तरह की आदते आपकी जान ले सकती हैं. यदि आपको लगता है कि हम इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं तो तुरंत ही किसी अच्छे डॉक्टर से अपना इलाज कराना चाहिए. पोलियो की वजह से पैरालिसिस भी हो जाता है. इसका बचाव टीकाकारण से किया जा सकता है एक्सपर्ट का कहना कहना है कि नाक और मुंह के जरिए पोलियो का वायरल शरीर में पहुंचता है. जो पेट, आंत, और कई बार दिमाग रीढ़ की हड्डी में घुसकर पैरालिसिस कर सकता है.

जानें पोलियो के लक्षण

1. बुखार आना

2. शरीर में थकान

3. उल्टी और सिरदर्द

4. नाक बंद और गले में खराश

5. खांसी और गले में खराश

6. शरीर में दर्द और अकड़न

7. हाथ-पैरों में असुविधा

यदि इस तरह के लक्षण हर रोज अपने शरीर या किसी दोस्त रिश्तेदार के शरीर में नजर आ रहे हैं तो तुरंत ही किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कराएं. पोलियो को हराने के ले जरूरी है नियमित रूप से टीकाकरण करवाना, जिन लोगों को पोलियो का खतरा रहता है उसमें बच्चे, गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं. खासतौर से जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है उन्हें पोलियों संक्रमण का खतरा हमेशा रहता है. इसके अलावा बच्चों को बचाने के लिए समय-समय पर टीकाकरण जरूर लगवाना चाहिए .

ऐसे फैलता है पोलियो

जब आप संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं और उसकी खांसी या छींक से निकने वाली बूंदें आपकी सांस में पहुंचती हैं.

अगर आप पोलियो से संक्रमित किसी व्यक्ति के मल के संपर्क में आते हैं तो खतरा बढ़ जाता है.

कई बार इन्फेक्टेड पानी पीने और खराब खाना खाने से भी पोलियो होने का खतरा रहता है.

कच्चा या अधपका खाना खाने से या फिर कोई पेय पदार्थ जो किसी संक्रमित व्यक्ति के मल से दूषित हो गया हो.

calender
24 October 2023, 02:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag