राहु-चंद्रमा की युति से 2025 में बन रहा ग्रहण योग, मीन-कर्क-कुंभ को रहना होगा सावधान
16 जून 2025 को राहु और चंद्रमा की कुंभ राशि में युति से एक शक्तिशाली ग्रहण योग बन रहा है, जो तीन राशियों – मीन, कर्क और कुंभ – के लिए अशुभ साबित हो सकता है. मीन राशि के लोगों को पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.

ज्योतिषीय दृष्टिकोण से 16 जून 2025 का दिन कई राशियों के लिए चुनौतियों से भरा हो सकता है. इस दिन राहु और चंद्रमा कुंभ राशि में युति कर रहे हैं, जिससे एक शक्तिशाली और अशुभ ग्रहण योग बन रहा है. ये योग न केवल मानसिक तनाव को बढ़ा सकता है, बल्कि करियर, सेहत और पारिवारिक जीवन पर भी नकारात्मक असर डाल सकता है. राहु और चंद्रमा की यह युति विशेष रूप से तीन राशियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. आइए जानते हैं किन राशियों को इस दिन विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.
क्या होता है राहु-चंद्रमा की युति से ग्रहण योग?
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब राहु और चंद्रमा एक ही राशि में होते हैं तो ग्रहण योग बनता है. यह योग मानसिक भ्रम, अनिश्चितता और भावनात्मक उतार-चढ़ाव को जन्म देता है. 16 जून को राहु और चंद्रमा कुंभ राशि में मिलकर यह अशुभ योग बनाएंगे, जिससे कुछ राशियों के जीवन में कठिनाइयां आ सकती हैं.
पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव
मीन राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण योग शुभ नहीं माना जा रहा. इस दिन पारिवारिक या पड़ोसियों से विवाद हो सकता है. कोई बड़ी घरेलू क्षति या भावनात्मक आघात भी होने की संभावना है. मीन राशि वालों को सलाह दी जाती है कि वे संयम बनाए रखें और अनावश्यक बहस से बचें.
स्वास्थ्य और धन को लेकर रहें सावधान
कर्क राशि के जातकों के लिए भी यह दिन चुनौतीपूर्ण रह सकता है. इस दिन स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं उभर सकती हैं. साथ ही किसी पुराने रोग का दोबारा सक्रिय होना या नया खर्च सामने आना संभव है. आर्थिक नुकसान से बचने के लिए कोई भी बड़ा निवेश करने से परहेज करें और सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.
करियर में बाधाएं और पारिवारिक तनाव
कुंभ राशि के लिए राहु और चंद्रमा की युति विशेष रूप से कष्टदायक हो सकती है क्योंकि यह युति इसी राशि में बन रही है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से विवाद या प्रोजेक्ट में देरी हो सकती है. घर में भी मतभेद और अशांति का माहौल बन सकता है. तनाव से बचने के लिए मेडिटेशन और पॉजिटिव सोच को अपनाएं.
क्या करें इस दिन?
किसी भी बड़े निर्णय को टालें
वाणी पर संयम रखें.
ध्यान और पूजा-पाठ करें.
काले तिल का दान करें.
राहु के उपाय जरूर करें.


