score Card

पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर पर फहराया धर्म ध्वज, जानें अब कब शुरू होंगे भगवान राम के दर्शन?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर पर धर्म ध्वज फहरा दिया है. इस खास मौके पर सीएम योगी समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रही.अब जल्द ही आम जनता के लिए राम मंदिर का द्वार खुलने वाला है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25 नवंबर को राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह के लिए अयोध्या पहुंचे हुए हैं, जहां उन्होंने राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराकर इस खास दिन को और भी ज्यादा खास बना दिया है. इस खास मौके पर पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़े नाम उपस्थित रहे। ऐसे में आइए जानते हैं कि आम जनता के लिए राम मंदिर का द्वार कब और कैसे खुलेगा ?

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आज का दिन राम विवाह के पारंपरिक उत्सव का प्रतीक है. आज के दिन को इतिहासजनक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच धर्म ध्वज फहराया। बता दें, इस ध्वज की ऊंचाई 10 फीट और लंबाई 20 फीट है. यह एक चमकदार सूर्य, 'ओम' और कोविदार वृक्ष की छवि जैसी है। 

राम मंदिर प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देश 

अयोध्या में पीएम मोदी के आगमन से सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाते हुए राम मंदिर प्रशासन ने नए दिशानिर्देश जारी किए, ताकि आम जनता, अतिथि और अधिकारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हों। पीएम मोदी द्वारा धर्म ध्वज को फहरा दिया गया है. अब आम जनता भगवान राम के दर्शन के लिए परिसर में पहुंचना शुरू कर दिए है.

आम जनता के लिए कब खुलेंगे द्वार ?

25 नवंबर की सुबह राम मंदिर परिसर में आम जनता के आवाजाही पर रोक लगी हुई थी. इस दौरान सिर्फ क्यूआर कोड वाले पास वाले आमंत्रित अतिथियों को ही परिसर में प्रवेश की अनुमति थी. हालांकि अब दोपहर 2:30 बजे से आम जनता के लिए मंदिर परिसर का द्वार खोल दिया गया है. 2:30 बजे के बाद श्रंद्धालु गढ़ भगवान राम के मंदिर पर फहराए गए धर्म ध्वज को देख सकते हैं. दर्शनार्थियों की अनुमानित बड़ी संख्या को देखते हुए, दर्शन का समय देर रात तक बढ़ा दिया गया है.

तीर्थयात्रियों के लिए जारी निर्देश 

अगर आप भी अयोध्या जाने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले संशोधित कार्यक्रम जरूर देख लें, क्योंकि होटलों, परिवहन केंद्रों और आस-पास के तीर्थयात्रियों के मार्गों पर भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई गई है. जानकारी के लिए बता दें, कुछ दिनों के लिए वीआईपी ट्रीटमेंट पर रोक लगा दिया गया है. ताकि आम जनता को दर्शन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हों. 
 

calender
25 November 2025, 02:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag