सेंट पीटर्स बेसिलिका में बेहद ही शर्मनाक घटना, वेटिकन सिटी की पवित्र वेदी पर एक व्यक्ति ने किया सरेआम पेशाब

Vatican Church: यरुशलम में ईसाइयों के सबसे पवित्र स्थल पर एक हैरान करने वाली घटना ने सभी को चौंका दिया. वायरल वीडियो फुटेज में साफ दिखाई देता है कि एक व्यक्ति खुले में पेशाब करने के बाद बेशर्मी से पर्यटकों की ओर मुड़कर अपनी नंगी पीठ दिखाता है. यह दृश्य इतना चौंकाने वाला और अपमानजनक था कि वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Vatican Church: ईसाई धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक, वेटिकन सिटी स्थित सेंट पीटर्स बेसिलिका में एक चौंकाने वाली घटना ने श्रद्धालुओं को झकझोर कर रख दिया. इस ऐतिहासिक चर्च की 'ऑल्टर ऑफ कन्फेशन' वेदी पर जहां संत पीटर की समाधि स्थित है और जहां पोप स्वयं मास आयोजित करते हैं, एक अज्ञात व्यक्ति ने ऐसा काम किया जिसने न केवल श्रद्धा को ठेस पहुंचाई, बल्कि सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए.

यह घटना 10 अक्टूबर को सुबह 9 बजे के करीब की है, जब सैकड़ों श्रद्धालु और पर्यटक प्रार्थना में लीन थे. तभी एक व्यक्ति सुरक्षा बैरिकेड को लांघकर वेदी तक पहुंचा और वहां सार्वजनिक रूप से पेशाब कर दिया. इस निंदनीय काम को कुछ लोगों ने कैमरे में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कैमरे में कैद हुई शर्मनाक हरकत

वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति वेदी पर पेशाब करने के बाद झुककर अपनी पैंट ऊपर करता है और पीछे मुड़कर श्रद्धालुओं की ओर अपनी पीठ दिखाता है. जिसने वहां मौजूद लोगों को हक्का-बक्का कर दिया. कुछ लोगों ने जहां नजरें फेर लीं, वहीं कुछ ने इस पूरे घटना को रिकॉर्ड किया. सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा और दुख दोनों देखने को मिल रहे हैं.

जांत और आरोपी की गिरफ्तारी 

 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेटिकन के सुरक्षा कर्मियों और सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत उस व्यक्ति को पकड़कर बाहर निकाला. वेटिकन प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी के अनुसार यह एक गंभीर मानसिक विकलांगता से ग्रस्त व्यक्ति ने किया. जिसे अब वेटिकन पुलिस ने हिरासत में लिया और फिर इतालवी अधिकारियों को सौंप दिया है.

इससे पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब इस पवित्र स्थल की मर्यादा भंग हुई है. कैथोलिक समाचार एजेंसी के अनुसार इसी वर्ष फरवरी में एक अन्य व्यक्ति ने उसी ऑल्टर पर धार्मिक वस्तुओं को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस तरह की घटनाएं यह सवाल उठाती हैं कि क्या वेटिकन सिटी जैसे स्थानों की सुरक्षा पर्याप्त है?

पवित्रता के उल्लंघन पर चर्च की प्रतिक्रिया

वेटिकन में लागू कैनन कानून (Canon 1211) के अनुसार किसी पवित्र स्थल पर किया गया गंभीर और अपमानजनक अपराध, जिससे श्रद्धालुओं को ठेस पहुंचे, वह उस स्थल की पवित्रता का उल्लंघन माना जाता है. ऐसी स्थिति में वहां सार्वजनिक प्रार्थनाएं तब तक स्थगित कर दी जाती हैं, जब तक प्रायश्चित अनुष्ठानों के जरिए उस स्थान की पवित्रता पुनः स्थापित न हो जाए.

calender
13 October 2025, 12:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag