शनिवार को खिचड़ी खाने से क्यों प्रसन्न होते हैं शनि देव? जानिए ज्योतिषीय कारण और लाभ

शनिवार के दिन खिचड़ी खाने की परंपरा सिर्फ स्वाद या सेहत तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका गहरा संबंध शनि देव की कृपा से भी माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, शनिवार को खिचड़ी का सेवन और दान करने से शनि दोष कम होता है और जीवन में स्थिरता आती है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

शनिवार के नियम: भारतीय रसोई में हर दिन अलग-अलग तरह के व्यंजन बनते हैं, लेकिन शनिवार के दिन खिचड़ी पकाने और खाने की परंपरा विशेष रूप से देखने को मिलती है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक कई घरों में शनिवार को खिचड़ी बनाना एक सामान्य बात मानी जाती है. सवाल यह है कि आखिर शनिवार और खिचड़ी का आपस में क्या संबंध है?

सेहत के लिहाज से खिचड़ी को सुपाच्य और पौष्टिक भोजन माना जाता है, लेकिन ज्योतिष में इसका महत्व और भी गहरा है. मान्यता है कि शनिवार के दिन खिचड़ी का सेवन या दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनके अशुभ प्रभाव कम होते हैं.

शनिवार और शनि देव का गहरा संबंध

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, "शनिवार के दिन सात्विक भोजन करने या दान करने से शनि देव शांत रहते हैं." शनि ग्रह को न्याय का देवता माना जाता है और इनके प्रकोप से बचने के लिए शनिवार को विशेष नियमों का पालन किया जाता है. इसी कारण इस दिन खिचड़ी खाने की परंपरा चली आ रही है.

शनिवार को कैसी खिचड़ी बनाना शुभ?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार को चावल, काली उड़द दाल और मौसमी सब्जियों से बनी खिचड़ी का सेवन विशेष फलदायी माना जाता है. ऐसी खिचड़ी न सिर्फ शनि दोष को कम करती है, बल्कि घर के वातावरण को भी सकारात्मक बनाती है.

शनि ग्रह और खिचड़ी का ज्योतिषीय महत्व

ज्योतिष में शनि को भारी, मंद और उग्र ग्रह माना गया है. खिचड़ी शरीर को ऊर्जा देती है और पाचन तंत्र को संतुलित रखती है. शनिवार को इसका सेवन करने से मानसिक तनाव, भय और नकारात्मक ऊर्जा में कमी आती है. शनि की शांति के लिए खिचड़ी का दान करना भी एक प्रभावी उपाय माना गया है.

घरों में आज भी निभाई जाती है परंपरा

कई परिवारों में आज भी शनिवार के दिन खिचड़ी पकाने, खाने और जरूरतमंदों को खिलाने की परंपरा जीवित है. मान्यता है कि इससे घर में शांति, स्थिरता और सुख-समृद्धि बनी रहती है, साथ ही ग्रह दोष और जीवन की बाधाएं भी दूर होती हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag