T20 World Cup: बांग्लादेश ने उठाया चौंकाने वाला कदम, ICC अधिकारी को नहीं दिया वीजा!
BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर किया, जिसके बाद भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों में तनाव पैदा हुआ. वीजा विवाद और टीम भरोसे के मुद्दों को सुलझाने के लिए ICC अब सीधे बांग्लादेश बोर्ड से बातचीत कर रहा है.

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों में तनाव दिखाई दे रहा है. यह विवाद खास तौर पर उस समय शुरू हुआ जब BCCI ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 सीजन से बाहर करने का फैसला लिया. इसके बाद से ही दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों और सरकारों के बीच हल्की-हल्की खटास नजर आ रही है.
BCCI ने यह निर्णय उस समय लिया जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों की खबरें आई थीं. इस कदम के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और वहां की सरकार नाराज हो गई. कथित तौर पर वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने में हिचकिचा रहे हैं. ICC पिछले कई दिनों से बांग्लादेशी बोर्ड को समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन फिलहाल कोई हल नहीं निकल पाया है.
वीजा विवाद पर सोशल मीडिया पर दावा
हाल ही में सोशल मीडिया पर यह दावा तेजी से फैल रहा है कि बांग्लादेश सरकार ने ICC की टीम के साथ आने वाले CEO संजोग गुप्ता को वीजा देने से इनकार कर दिया. ऐसा कथित तौर पर इसलिए किया गया क्योंकि वह भारतीय नागरिक हैं और यह कदम मुस्तफिजुर के IPL से हटाए जाने का बदला माना जा रहा है. हालांकि, इस मामले पर न तो BCB ने और न ही बांग्लादेश सरकार या ICC ने कोई आधिकारिक बयान दिया है. इसलिए यह जानकारी फिलहाल पुष्टि योग्य नहीं है.
ICC की कोशिशें
ICC अब बांग्लादेश जाकर सीधे बोर्ड से बातचीत करने का निर्णय कर चुका है. इस बैठक का उद्देश्य है मौजूदा कार्यक्रम को बनाए रखना और बांग्लादेशी टीम को भारत में मैच खेलने के लिए भरोसा दिलाना. ICC का कहना है कि यह आखिरी प्रयास है ताकि पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक ही टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबले खेले जा सकें.
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने और वीजा विवाद ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को प्रभावित किया है. ICC की कोशिश है कि सुरक्षा और भरोसे के मुद्दों को स्पष्ट करके बांग्लादेशी टीम को भारत में खेलने के लिए तैयार किया जाए. फिलहाल इस मामले में आधिकारिक बयान का इंतजार है.


