यात्रीगण ध्यान दें! घने कोहरे का कहर 177 ट्रेनें लेट, दिल्ली-NCR से पंजाब तक थमी रफ्तार

उत्तर भारत में घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. कम विजिबिलिटी के चलते रेल यातायात अस्त-व्यस्त हो गया है और सैकड़ों यात्री घंटों की देरी से परेशान हैं. दिल्ली-NCR समेत कई प्रमुख रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार थम सी गई है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: उत्तर भारत में छाए घने कोहरे ने जनजीवन के साथ-साथ परिवहन व्यवस्था को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब और उत्तर प्रदेश तक कम दृश्यता के कारण रेल यातायात अस्त-व्यस्त हो गया है. रेलवे की ताज़ा ट्रेन रनिंग लिस्ट के मुताबिक, आज कुल 177 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिनमें कई गाड़ियां 2 से 8 घंटे तक लेट दर्ज की गई हैं.

कोहरे की सबसे ज्यादा मार राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में देखने को मिली है. बेहद कम विजिबिलिटी के चलते सिग्नलिंग सिस्टम प्रभावित हुआ है, जिससे ट्रेनों को एहतियातन धीमी गति से चलाया जा रहा है. इसका सीधा असर लंबी दूरी की सुपरफास्ट और राजधानी ट्रेनों पर पड़ा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली-NCR और यूपी रूट पर सबसे ज्यादा असर

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली आने-जाने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों पर कोहरे का असर पड़ा है.
प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और झांसी डिवीजन से गुजरने वाली कई ट्रेनें 3 से 5 घंटे तक देरी से चल रही हैं. कम दृश्यता के कारण ट्रेनों को सिग्नल-टू-सिग्नल नियंत्रित रफ्तार में चलाया जा रहा है, जिससे देरी और बढ़ गई है.

ये प्रमुख ट्रेनें हैं प्रभावित

घने कोहरे के चलते जिन प्रमुख ट्रेनों की रफ्तार थमी है, उनमें शामिल हैं:

  • प्रयागराज एक्सप्रेस
  • वंदे भारत एक्सप्रेस
  • रीवा एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली तेजस राजधानी
  • ऊंचाहार एक्सप्रेस
  • कालिंदी एक्सप्रेस

कई अन्य सुपरफास्ट और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है.

दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी जारी

कोहरे का असर सिर्फ रेल ही नहीं, बल्कि हवाई यातायात पर भी पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह फ्लाइट ऑपरेशंस को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी-अपनी एयरलाइंस से उड़ान की स्थिति की पुष्टि कर लें और फ्लाइट टाइमिंग अपडेट जरूर चेक करें.

इन शहरों में भी उड़ानें प्रभावित

दिल्ली के अलावा, कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण इन शहरों में भी हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं:

  • वाराणसी
  • अमृतसर
  • चंडीगढ़
  • लखनऊ
  • जम्मू-कश्मीर

कई रूट्स पर फ्लाइट्स को होल्ड किया गया है, कुछ को डायवर्ट किया गया है, जबकि कई उड़ानें देरी से संचालित हो रही हैं.

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह

  • ट्रेन यात्रा से पहले रेलवे वेबसाइट या NTES ऐप पर ट्रेन स्टेटस जरूर चेक करें.
  • ज्यादा देरी वाली ट्रेनों के लिए प्लेटफॉर्म बदलाव या रीशेड्यूलिंग की जानकारी पर नजर रखें.
  • फ्लाइट यात्रियों को निर्धारित समय से काफी पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है.
  • मौसम साफ होने तक ट्रेन और फ्लाइट सेवाओं में अनियमितता बनी रह सकती है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag