बस कर भाई! इतना जबरदस्त प्रणाम कि लड़का अणु-परमाणु तक पहुंच गया, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्कूल स्टूडेंट का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें उसका प्रणाम करने का तरीका लोगों को हंसी से लोटपोट कर रहा है.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर दिन अनगिनत वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो अपनी सादगी और अनोखे अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं. इन दिनों एक स्कूल स्टूडेंट का ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें उसका प्रणाम करने का तरीका लोगों को हंसी से लोटपोट कर रहा है.
यह वीडियो न सिर्फ मजेदार है, बल्कि इतना अलग है कि देखने वाले कह रहे हैं -"इतना डिटेल में तो साइंस की किताब भी नहीं जाती." लड़के ने मंच से ऐसा प्रणाम किया कि सम्मान जमीन से निकलकर सीधे अणु-परमाणु और इलेक्ट्रॉन तक पहुंच गया.
क्यों वायरल हो रहा है यह वीडियो?
गणतंत्र दिवस नजदीक है और देशभर में स्कूलों में कार्यक्रमों की रिहर्सल चल रही है. इसी दौरान सामने आए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. भले ही यह वीडियो किस साल का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हो, लेकिन छात्र का अनोखा अभिवादन अंदाज इसे वायरल बनाने के लिए काफी है.
स्टेज पर आते ही शुरू हुआ अनोखा प्रणाम
आमतौर पर मंच पर पहुंचकर लोग अतिथियों और दर्शकों का अभिवादन करते हैं, लेकिन इस छात्र ने प्रणाम की परिभाषा ही बदल दी. उसने कहा- "मैं सम्मानित मंच की धूल को प्रणाम करता हूं." यहीं नहीं रुका, आगे जोड़ दिया-"धूल के हर कण को प्रणाम करता हूं."
इतना खतरनाक प्रणाम आज तक किसी ने भी नहीं किया होगा अपने जीवन में 😂 pic.twitter.com/m6l6Zm0IvL
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) January 14, 2026
इसके बाद प्रणाम माइक्रो लेवल पर पहुंच गया.
अणु से परमाणु और फिर इलेक्ट्रॉन तक
छात्र ने आगे कहा कि वह उन कणों के अणुओं को प्रणाम करता है, फिर परमाणु को और आखिर में परमाणु के नाभिक में मौजूद इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन को भी प्रणाम कर दिया. यह सुनते ही लोग हंस पड़े और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
भावनाओं में हुई छोटी सी साइंस की गलती
भावनात्मक जोश में छात्र से एक वैज्ञानिक चूक भी हो गई. उसने कहा कि “इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन नाभिक के चारों ओर घूमते हैं,” जबकि विज्ञान के अनुसार नाभिक के चारों ओर केवल इलेक्ट्रॉन घूमते हैं, प्रोटॉन नाभिक के अंदर ही रहते हैं.
यही बात सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत पकड़ ली और कमेंट सेक्शन में मजेदार टिप्पणियों की बाढ़ आ गई.
सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन
वीडियो पर यूजर्स ने जमकर चुटकी ली. एक यूजर ने लिखा -"भाई ने मंच नहीं छोड़ा, सीधे ब्रह्मांड तक प्रणाम कर आया."
दूसरे ने लिखा- "केमिस्ट्री टीचर होता तो यहीं रोक देता."
किसी ने इसे "इलेक्ट्रॉनिक प्रणाम", तो किसी ने "परमाणु प्रणाम" और "एडवांस फिजिक्स प्रणाम" का नाम दे दिया.
हंसी और मासूमियत का कॉम्बिनेशन
इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें न तो कोई दिखावा है और न ही बनावट. एक छात्र की मासूम कोशिश ने लोगों को हंसी का मौका दे दिया और यही वजह है कि यह वीडियो हर प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.


