इस बार खास क्यों है निर्जला एकादशी? जानिए शुभ योग और ग्रहों का संयोग
Nirjala Ekadashi 2025: इस वर्ष 6 जून को पड़ रही निर्जला एकादशी न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से, बल्कि ज्योतिषीय रूप से भी बेहद खास मानी जा रही है. इस दिन बन रहे शुभ ग्रह संयोग कुछ राशियों के लिए अपार लाभ, समृद्धि और सफलता के द्वार खोल सकते हैं.

Nirjala Ekadashi 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, निर्जला एकादशी वर्ष की सबसे कठिन और पुण्यदायक एकादशी मानी जाती है. इस बार यह व्रत 6 जून 2025 को पड़ रहा है. लेकिन इस वर्ष की निर्जला एकादशी को विशेष बनाने वाला कारण सिर्फ इसका धार्मिक महत्व नहीं है, बल्कि इससे जुड़े दुर्लभ और शुभ ग्रह संयोग भी हैं, जो इस दिन को अत्यंत शुभ और फलदायी बना रहे हैं.
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस दिन ग्रहों की विशेष स्थिति कुछ राशियों के लिए अपार समृद्धि, सफलता और सौभाग्य लेकर आएगी. खासतौर पर शुक्र का मेष में गोचर और बुध-गुरु की युति इस दिन को और भी खास बना रही है. आइए जानते हैं कि इस वर्ष की निर्जला एकादशी किन कारणों से बेहद महत्वपूर्ण है और कौन-कौन सी राशियों को मिलेगा इसका लाभ.
निर्जला एकादशी का महत्व
निर्जला एकादशी को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है, क्योंकि इसमें जल तक ग्रहण नहीं किया जाता इसी कारण इसका नाम "निर्जला" पड़ा है. मान्यता है कि इस एक व्रत को करने से वर्षभर की सभी एकादशियों के व्रत का फल प्राप्त होता है. पौराणिक कथा के अनुसार, पांडवों में से भीमसेन ने सभी व्रत न कर पाने के कारण इस एकादशी का व्रत किया था, जिससे उन्हें समस्त व्रतों का पुण्य प्राप्त हुआ और मोक्ष के द्वार खुल गए.
इस साल क्यों है विशेष?
शुक्र का मेष राशि में गोचर – वैभव और प्रेम का संचार
6 जून से पहले 31 मई 2025 को शुक्र ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेगा और 29 जून 2025 तक इसी राशि में रहेगा. शुक्र वैभव, ऐश्वर्य और भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक होता है. मेष में इसका गोचर संबंधों में सुधार, आर्थिक लाभ और जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा.
बुध-गुरु की युति – बुद्धिमत्ता और समृद्धि का संकेत
गुरु पहले से ही मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं और 6 जून को ही बुध भी मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. बुध और गुरु की युति को अत्यंत शुभ माना जाता है. यह युति लोगों में निर्णय क्षमता, संवाद कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाएगी. करियर, शिक्षा और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं.
किन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ?
-
सिंह राशि: इस दिन सिंह राशि वालों के लिए भाग्य का पूरा साथ रहेगा. व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में सफलता के योग बन रहे हैं. पारिवारिक विवाद समाप्त होंगे और मानसिक तनाव कम होगा. संपत्ति से जुड़े मामलों में भी लाभ मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति के संकेत मिल रहे हैं.
-
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए यह दिन आर्थिक दृष्टि से बेहद शुभ रहेगा. संतान से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी और कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन की सराहना होगी. वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी, जिससे पद और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. प्रेम विवाह के इच्छुक लोगों को सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.
-
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए भी यह दिन अत्यंत शुभ रहेगा. विवाह के योग बन सकते हैं और प्रेम जीवन में नयापन आएगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता मिलने के संकेत हैं. व्यापारी वर्ग के लिए भी यह समय लाभकारी सिद्ध होगा.
Disclaimer: ये आर्टिकल धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.