नीरज चोपड़ा को मिला सेना का बड़ा सम्मान, बने टेरिटोरियल आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल

Neeraj Chopra: भारत के फेमस एथलीट और ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से सम्मानित किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा गजट ऑफ इंडिया के माध्यम से की है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Neeraj Chopra: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से सम्मानित किया गया है. यह ऐलान भारत सरकार की अधिकृत साप्ताहिक पत्रिका गजट ऑफ इंडिया के माध्यम से बुधवार को किया गया. यह सम्मान नीरज के खेल में अद्वितीय योगदान और देश के लिए उनकी उपलब्धियों के मद्देनजर दिया गया है.

नीरज चोपड़ा ने 2024 के पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतकर भारत के सबसे सफल व्यक्तिगत ओलंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया था. इससे पहले उन्होंने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय एथलेटिक्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था.

नीरज चोपड़ा को मिला सैन्य सम्मान

गजट ऑफ इंडिया के अनुसार, "दिनांक 9 मई 2025 की अधिसूचना संख्या 3 (ई) के तहत टेरिटोरियल आर्मी रेगुलेशन्स, 1948 के पैरा 31 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति, पूर्व-सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा, पीवीएसएम, पद्मश्री, वीएसएम, ग्राम एवं डाकघर खंडरा, पानीपत, हरियाणा को 16 अप्रैल 2025 से प्रभावी रूप में टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि प्रदान करने की कृपा करते हैं."

इससे पहले 26 अगस्त 2016 को नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में नायक सूबेदार के पद पर नियुक्त किया गया था. टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद 2021 में उन्हें सूबेदार पद पर पदोन्नत किया गया था.

ओलंपिक में भारत की शान बने नीरज

नीरज चोपड़ा ने 2024 के पेरिस ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया, जिससे वह ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए. टोक्यो 2020 में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने भारत के ट्रैक एंड फील्ड इतिहास में नया अध्याय लिखा था. इसके अलावा, 2024 सीज़न के समापन पर उन्होंने ब्रुसेल्स में आयोजित प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल में दूसरा स्थान हासिल किया.

अन्य खिलाड़ी जिन्हें मिला है सैन्य दर्जा

नीरज से पहले भी कई ओलंपिक पदक विजेताओं को भारतीय सेना ने मानद सैन्य पदों से नवाजा है. बीजिंग 2008 में भारत को पहला व्यक्तिगत स्वर्ण दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा को भी मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी गई थी. इसी तरह, 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले निशानेबाज विजय कुमार को सेना में मानद कैप्टन बनाया गया था.

भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को भी 2011 में टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि प्रदान की गई थी. धोनी ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.

calender
14 May 2025, 07:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag