score Card

बीवी ने किया पति से चिप्स मंगाने का मजेदार प्रैंक, जवाब ने जीता लोगों का दिल, वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्नी अपने पति से सिर्फ चिप्स मंगवाने के लिए शरारती अंदाज़ में फोन करती है. लेकिन असली सरप्राइज तो तब आता है जब पति का प्यार भरा और पॉजिटिव रिएक्शन सामने आता है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं, "ऐसे पति सबको मिलें! तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लाखों दिलों को जीत लिया है। वीडियो में एक पत्नी अपने पति से चिप्स मंगवाने के लिए शरारती अंदाज़ में फोन करती है, लेकिन असली मज़ा तब आता है जब पति का रिएक्शन सामने आता है। यह वीडियो न सिर्फ लोगों को हंसा रहा है, बल्कि पति की पॉजिटिव सोच और प्यार भरे अंदाज़ की वजह से यूज़र्स उन्हें "ग्रीन फ्लैग हसबैंड" बता रहे हैं.

यह वायरल वीडियो कंटेंट क्रिएटर शीना मेलवानी (Sheena Melwani) द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो में वह सोफे पर बैठी होती हैं और अपने पति को फोन करती हैं, जो दूसरी रूम में होते हैं। जब रिंगटोन बजती है, तो उनके पति कहते हैं कि वह शो पॉज़ कर रहे हैं और कॉल उठाने जा रहे हैं। इसी बीच शीना कैमरे की तरफ मुस्कुरा कर अपनी शरारत का मज़ा लेती हैं.

फोन पर किया चिप्स मंगाने का प्रैंक

जैसे ही पति फोन उठाते हैं, शीना कहती हैं, "जब वापस आओ तो चिप्स लेते आना।" यह सुनते ही पति ज़ोर से हंसते हैं और कहते हैं, "तुमने मुझे सिर्फ चिप्स लाने के लिए कॉल किया? यह तो ब्रिलियंट है।" उन्होंने प्रैंक को शानदार बताया और खुशी-खुशी चिप्स लाने के लिए तैयार हो गए.

पति का रिएक्शन बना वीडियो की जान

पति आगे कहते हैं, "जब हारो, तो शान से हारो." फिर वह पूछते हैं, "कौन से चिप्स चाहिए? कितने चाहिए? जरूरत पड़ी तो मैं नंगे पांव ग्रॉसरी स्टोर चला जाऊंगा।" वह यह भी कहते हैं कि "ये सबसे स्मार्ट आइडिया है जो तुमने आज तक किया है। मैं तो अब कल का लंच और डिनर भी बना दूंगा।" उनकी पत्नी कैमरे की तरफ हँसते हुए देखती हैं और हर शब्द का मजा लेती हैं.

लोगों ने बताया 'ग्रीन फ्लैग

वीडियो पर इंस्टाग्राम यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं भी बेहद दिलचस्प दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, "Green flags और दिल इस पति के लिए, "उसका रिएक्शन असली प्रैंक से भी ज्यादा मजेदार था. LMAO... इतना इंप्रेस हुआ कि खुद को हाउस चोर्स दे दिए.

calender
03 June 2025, 04:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag