score Card

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, प्लेइंग इलवेन में होगा बदलाव

टीम इंडिया में फेरबदल की खबरे सामने आ रही है जिसके मुताबिक इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप तीन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। इन तीन खिलाड़ियों में श्रीकर भरत, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज शामिल है। तीनों ही खिलाड़ी इस सीरीज में अभी तक बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए है वहीं नागपुर टेस्ट की बात करें तो, श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 26 रन बनाए थे।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत लिया है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है पहले दो मैचों में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच में शानदार वापसी की है। तीसरा मैच भी तीन दिन के अंदर ही खत्म हो गया। तीसरे ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत ने जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य रखा था जिसको मेहमान टीम ने एक विकेट गवांकर हासिल कर लिया।

अब इस हार के बाद टीम इंडिया में फेरबदल की खबरे सामने आ रही है जिसके मुताबिक इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप तीन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। इन तीन खिलाड़ियों में श्रीकर भरत, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज शामिल है। तीनों ही खिलाड़ी इस सीरीज में अभी तक बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए है वहीं नागपुर टेस्ट की बात करें तो, श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 26 रन बनाए थे।

इसके अलावा श्रीकर भरत ने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में महज 3 रन ही बनाए थे। वहीं गेदंबाजी में मोहम्मद सिराज की बात करें तो नागपुर टेस्ट में उनको एक भी विकेट हासिल नहीं हो पाया। जिसके बाद अब इन तीनों खिलाड़ियों पर गाज गिरने वाली है। चौथे टेस्ट मैच के लिए इन तीनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है। मोहम्मद शमी को काफी अनुभव है और इन दिनों काफी अच्छी फॉर्म में भी है जिसके चलते उनको चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

बता दें, सीरीज का चौथा मैच 9 मार्च तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और ये मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला है अगर भारतीय टीम इस मैच को जीत जाती है तो वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। तीसरे टेस्ट में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया के अब 68.52 अंक हो गए है।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की पहले से ही उम्मीद थी कि वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगा लेकिन सीरीज के दो मैच हारने के बाद जरुर ऑस्ट्रेलिया की थोड़ी मुश्किलें बढ़ी थी लेकिन तीसरे मैच में भारत को कंगारू टीम ने 9 विकेट से हराकर शानदार तरीके से फाइनल में एंट्री की है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल पर भारतीय टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है लेकिन अब टीम इंडिया की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई है अब अगर भारतीय टीम को फाइनल में जगह बनानी है तो उसको सीरीज का आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। भारतीय टीम के पास 60.29 अंक है और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।

calender
03 March 2023, 05:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag