score Card

'मैं यह नहीं कह रहा कि मैं वापस आ रहा हूं', IPL के अगले सीजन से पहले धोनी फैन्स के लिए छोड़ गए बड़ा सवाल

आईपीएल 2025 में सीएसके की जीत के बाद एमएस धोनी ने अपने भविष्य पर कहा कि वह न रिटायरमेंट की घोषणा कर रहे हैं, न ही वापसी की पुष्टि. उन्होंने कहा कि उनके पास सोचने के लिए 4-5 महीने हैं. धोनी ने टीम की कैचिंग, बैटिंग ऑर्डर और रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पर भी विचार साझा किए. उन्होंने शरीर को फिट रखने की बात कही और जल्दबाजी में कोई फैसला न लेने की बात दोहराई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की गुजरात टाइटन्स पर शानदार जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहली बार अपने क्रिकेट करियर के भविष्य पर खुलकर बात की. इस सीजन के दौरान सीएसके का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा, और टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रही. इसके बावजूद धोनी के संन्यास को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच उनका यह बयान काफी अहम माना जा रहा है.

कोई जल्दबाजी नहीं, फैसला बाद में करूंगा”

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में धोनी ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि आज स्टेडियम पूरी तरह भरा था, लेकिन माहौल शानदार था. हमारा सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन आज का प्रदर्शन अच्छा था. हमारी कैचिंग भी आज बेहतर रही." उन्होंने आगे कहा, "मैं फिलहाल यह नहीं कह सकता कि मैं अगला सीजन खेलूंगा या नहीं. मेरे पास फैसला लेने के लिए 4-5 महीने हैं. कोई जल्दी नहीं है. शरीर को फिट रखना होगा और अपने आप को प्रदर्शन के लिए तैयार करना पड़ेगा."

"मैं न रिटायरमेंट की घोषणा कर रहा हूं, न वापसी की”

धोनी ने अपने फैंस को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, "मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, और यह भी नहीं कह रहा कि मैं वापस आऊंगा. मेरे पास सोचने के लिए वक्त है. मैं रांची वापस जाऊंगा, थोड़ी बाइक राइडिंग करूंगा, और फिर इस पर फैसला करूंगा." उन्होंने यह भी जोड़ा कि, "अगर क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के आधार पर रिटायरमेंट लेने लगे, तो कुछ 22 की उम्र में ही संन्यास ले लेंगे. खेल सिर्फ रन या विकेट से नहीं चलता, फिटनेस और मानसिक मजबूती भी अहम होती है."

गायकवाड़ की कप्तानी

रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी और जिम्मेदारियों को लेकर धोनी ने सकारात्मक संकेत दिए. उन्होंने कहा, "रुतुराज को अगले सीजन के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. वह टीम की किसी भी भूमिका में फिट हो जाएगा." धोनी ने मजाकिया लहजे में कहा, "वह मुझसे 25 साल छोटा है, जिससे मुझे लगता है कि मैं वाकई बूढ़ा हो गया हूं."

बैटिंग ऑर्डर और टीम की कमजोरियों पर भी बोले

चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग ऑर्डर पर बात करते हुए धोनी ने कहा, "हमने सीजन की शुरुआत चेन्नई में चार मैचों से की थी और हम बाद में बल्लेबाजी करना पसंद कर रहे थे. लेकिन मुझे लगता है कि पहले बल्लेबाजी करना ज़्यादा फायदेमंद रहा होता." उन्होंने यह भी माना कि टीम में अभी भी कुछ कमजोरियां हैं जिन्हें भरने की जरूरत है. धोनी ने कहा, "रन तो बन रहे हैं, लेकिन कुछ क्षेत्रों में सुधार की गुंजाइश बाकी है," 

Topics

calender
25 May 2025, 09:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag