'एशिया कप के सभी मैचों की फीस इंडियन आर्मी को देना चाहता हूं', पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद बोले कप्तान सूर्या

भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार खिताब जीता. जीत के बाद टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार किया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी सभी मैच फीस भारतीय सेना को दान करने का ऐलान किया. भारत एशियाई क्रिकेट में सबसे सफल टीम बन गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. हालांकि, जीत के बाद भारतीय टीम ने एक बड़ा फैसला लिया और एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष व पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इस कदम ने खेल जगत में हलचल मचा दी.

सूर्यकुमार यादव का बड़ा ऐलान

टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी को चौंका दिया. उन्होंने कहा कि वह इस टूर्नामेंट में खेले गए सभी मैचों की अपनी फीस भारतीय सेना को दान करेंगे. सूर्यकुमार ने कहा कि यह जीत आसान नहीं थी, लेकिन यह हमारे सैनिकों की बहादुरी से प्रेरित थी. इसलिए मैं अपनी पूरी मैच फीस भारतीय सेना को समर्पित करना चाहता हूं.

ट्रॉफी को लेकर विवाद

फाइनल मैच खत्म होने के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में करीब एक घंटे की देरी हुई. जब समारोह शुरू हुआ, भारतीय टीम ने स्पष्ट कर दिया कि वे मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेंगे. टीम प्रबंधन ने एसीसी अधिकारियों से पहले ही पूछा था कि विजेता ट्रॉफी कौन प्रदान करेगा. भारतीय खेमे ने साफ कर दिया था कि वे केवल एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरोनी से ही ट्रॉफी लेना चाहेंगे. लेकिन जब नकवी मंच पर आए, तो भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद आयोजन समिति के एक सदस्य ने ट्रॉफी को चुपचाप मंच से हटा दिया.

कप्तान का बयान

सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह फैसला पूरी टीम का था. उन्होंने कहा कि हमने मेहनत करके यह खिताब जीता है और हमें लगता है कि इसका सम्मान भी उसी तरह होना चाहिए. मैंने कभी नहीं देखा कि किसी विजेता टीम को उसकी ट्रॉफी न दी जाए. यह हमारे लिए आसान जीत नहीं थी, लेकिन हमने कड़ी मेहनत की और इसके हकदार थे.

भारत का एशिया कप में दबदबा

एशिया कप के इतिहास में भारत सबसे सफल टीम साबित हुई है. इस जीत के साथ भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 और अब 2025 में कुल 9 बार खिताब अपने नाम कर लिया. यह उपलब्धि किसी भी अन्य टीम से कहीं अधिक है और एशियाई क्रिकेट पर भारत के वर्चस्व को दर्शाती है.

calender
29 September 2025, 08:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag