'ये महिला कौन है?', एयरपोर्ट पर विराट कोहली के गले लगते ही सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा
भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर एक महिला फैन ने विराट कोहली को गले लगा लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विराट कोहली इस वनडे सीरीज में अब तक अपनी लय में नजर नहीं आए हैं, कटक में खेले गए दूसरे मैच में वे सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया अब कटक से अहमदाबाद पहुंच चुकी है. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी बीच, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जब महिला फैन ने विराट कोहली को लगाया गले
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर विराट कोहली अपने बैग के साथ अंदर आ रहे थे. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में फैंस की भीड़ जमा थी. कोहली ने जैसे ही फैंस की ओर देखा, वे उनकी तरफ बढ़ गए. इसी दौरान एक महिला फैन अचानक से विराट कोहली को कसकर गले लगा लेती है. यह देख वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए और कुछ सेकेंड के अंदर ही कोहली फिर से अपने रास्ते पर आगे बढ़ गए.
That Hug 🥺❤️ pic.twitter.com/nSkwhmtZUs
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 10, 2025
फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली
विराट कोहली इस वनडे सीरीज में अब तक अपनी लय में नजर नहीं आए हैं. नागपुर में खेले गए पहले वनडे से पहले उनके घुटने में दर्द था, जिसके चलते वे मैच से बाहर रहे. दूसरे वनडे में उनकी वापसी हुई, लेकिन कटक में वे केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली थी.
फैंस की दीवानगी बरकरार
हालांकि, भले ही विराट कोहली के बल्ले से ज्यादा रन ना बन रहे हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं दिख रही. भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर 'कोहली-कोहली' के नारे गूंजते रहे, जिससे विराट भी मुस्कराते नजर आए.
अगला मुकाबला में क्या लौटेगी विराट की फॉर्म?
अब टीम इंडिया अहमदाबाद में 12 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेलेगी. यह मुकाबला भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले का अंतिम वनडे होगा. फैंस को उम्मीद है कि इस मैच में विराट कोहली बड़ी पारी खेलेंगे और अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे.


