score Card

छत्तीसगढ़ में एक युवक को आने लगे कोहली और एबी डीविलियर्स के कॉल, लोग हुए हैरान; जानें क्या है पूरा रहस्य

छत्तीसगढ़ के मनीष बिसी को गलती से क्रिकेटर रजत पाटीदार का पुराना सिम मिला, जिससे उन्हें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और अन्य खिलाड़ियों के कॉल आने लगे. यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई. बाद में सिम पुलिस के हस्तक्षेप से वापस किया गया. यह संयोग मनीष के लिए यादगार अनुभव बन गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मडागांव गांव का एक आम युवक मनीष बिसी अचानक सुर्खियों में आ गया, जब उसने एक मोबाइल की दुकान से नया सिम कार्ड खरीदा. मनीष को नहीं पता था कि यह साधारण-सी खरीद उसकी जिंदगी को कुछ दिनों के लिए फ़िल्मी कहानी जैसा बना देगी. असल में जो सिम उसे मिला, वह पहले भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार के नाम पर रजिस्टर था.

जब आए विराट और एबी डिविलियर्स के कॉल

28 जून को मनीष ने अपने गांव से करीब आठ किलोमीटर दूर देवभोग में एक दुकान से जियो सिम खरीदा. जब उसने और उसके दोस्त खेमराज ने उस नंबर पर व्हाट्सएप चालू किया, तो उन्होंने पाटीदार की प्रोफाइल फोटो देखी. पहले उन्हें लगा कि कोई तकनीकी गड़बड़ी है. लेकिन जब कुछ ही समय बाद उस नंबर पर विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और यश दयाल जैसे खिलाड़ियों के कॉल आने लगे, तो मनीष और खेमराज हैरान रह गए.

असली पहचान का खुलासा

पहले दोनों दोस्तों को लगा कि कोई मजाक कर रहा है, लेकिन जब 15 जुलाई को खुद रजत पाटीदार ने फोन किया और सिम वापस करने की विनती की, तब मनीष को सच्चाई का अहसास हुआ. पाटीदार ने स्पष्ट कहा कि यह उनका पुराना नंबर है और उन्होंने मध्य प्रदेश साइबर सेल को इसकी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि नंबर वापस नहीं किया गया तो पुलिस को भेजा जाएगा.

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सुलझा मामला

जल्द ही गरियाबंद पुलिस की टीम मनीष के घर पहुंची और उन्हें पूरी स्थिति समझाई. डीएसपी नेहा सिन्हा ने बताया कि यह सब टेलीकॉम नियमों के अनुसार हुआ. 90 दिनों तक सक्रिय न रहने पर सिम कार्ड को रद्द कर नया ग्राहक मिल सकता है, जैसा कि इस मामले में हुआ.

क्रिकेट सितारों से बात करने का मौका

हालांकि यह सब एक संयोग था, लेकिन मनीष और खेमराज के लिए यह अनुभव बेहद खास रहा. खेमराज ने बताया कि कोहली से बात करना तो सपने जैसा था. डिविलियर्स ने अंग्रेजी में बात की, हम समझ नहीं पाए, लेकिन बहुत खुश हुए." जब भी कॉल आता, मनीष फोन खेमराज को दे देते.

गांव में बनी चर्चा का विषय

मनीष के भाई देशबंधु ने बताया कि पूरे गांव में यह घटना चर्चा का केंद्र बनी हुई है. गांव के लोग खासकर RCB के फैन हैं और विराट-डिविलियर्स से बात करना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यह सब गलती से हुआ, लेकिन यह हमारे लिए सौभाग्य रहा.

calender
11 August 2025, 04:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag