बहन की प्री-वेडिंग फंक्शन में अभिषेक शर्मा ने किया भांगड़ा, देखें वीडियो

Abhishek Sharma's sister's wedding: भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने अपनी बहन की शादी में भांगड़ा पर जमकर थिरकते हुए समारोह में अपनी एनर्जी दिखाई. इससे पहले उन्होंने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Abhishek Sharma's sister's wedding: भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने हाल ही में लुधियाना में अपनी बहन कोमल शर्मा की शादी के दौरान भांगड़ा की धुन पर जमकर थिरकते हुए अपने डांस मूव्स दिखाए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वे गायक रंजीत बावा के साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं. इस अवसर पर अभिषेक के गुरु युवराज सिंह भी मौजूद थे.

3 अक्टूबर को अभिषेक की बहन की शादी

अभिषेक की बहन की शादी 3 अक्टूबर को है. इससे पहले प्री-वेडिंग समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. इस दौरान अभिषेक ने खेल के मैदान से हटकर भी अपनी जोश और एनर्जी दिखाई. गायक रंजीत बावा ने समारोह में लाइव परफॉर्मेंस दी और अभिषेक ने उनके साथ तालमेल बैठाकर भांगड़ा स्टाइल डांस किया. युवराज सिंह की मौजूदगी ने समारोह को और खास बना दिया.

क्रिकेट की दुनिया में अभिषेक शर्मा हाल ही में एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में रहे. उन्हें टूर्नामेंट का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उन्होंने सात पारियों में कुल 314 रन बनाए, जिसमें लगातार तीन अर्धशतक शामिल थे. सुपर फ़ोर चरण में भारत के हर मुकाबले में अभिषेक ने बल्ले से दमदार शुरुआत दी, पाकिस्तान के खिलाफ 74, बांग्लादेश के खिलाफ 75 और श्रीलंका के खिलाफ 61 रन बनाए.

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार 

अभिषेक ने इस टूर्नामेंट में 44.85 की औसत और 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो उनके आक्रामक खेल और निरंतरता को दर्शाता है. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार उन्हें सम्मान स्वरूप एक कार के रूप में भी दिया गया. उन्होंने फ़ाइनल के बाद कहा कि कार मिलना हमेशा खुशी की बात होती है. उन्होंने यह भी बताया कि टीम में जगह बनाना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी योजना के तहत हर मैच में पहले से ही इरादा दिखाने की कोशिश की.

अभिषेक ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके कोच और कप्तान का समर्थन भी अहम रहा. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और सही रणनीति के साथ खेलना ही उन्हें टूर्नामेंट में सफलता दिला सका. मैदान पर धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब अभिषेक अपने व्यक्तिगत जीवन में खुशियों के पल बिता रहे हैं. उनकी बहन की शादी इस खुशी को और भी खास बना रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag