नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड तो आपकी हो सकती है 'चांदी', इस CEO ने किया तगड़ा ऐलान
फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेल जारी है. इस खेल में भारत ने अब तक 3 कांस्य पदक अपने नाम कर लिए हैं. इस खेल में भारत की नजर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर टिकी हुई है. भारत को उम्मीद है इस बार भी नीरज देश को फिर से गोल्ड मेडल दिलाएंगे. इस बीच कंपनियों ने भी स्पेशल ऑफर शुरू कर दिए हैं.

पेरिस में ओलंपिक खेल जारी है. इस खेल में भारत ने अब तक तीन कांस्य पदक जीत लिए हैं. इस खेल में गोल्ड मेडल के लिए भारतवासी नीरज चोपड़ा से बड़ी उम्मीदें लगाए हुए है. इस बीच एक कंपनी ने स्पेशल ऑफर शुरू किया है. कंपनी ने अपने यूजर्स को एक बेहतरीन ऑफर दिया है लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखा है. कंपनी ने कहा है कि अगर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतते हैं तो वह फ्री में शेंजेन वीजा (Schengen Visa) सभी को देंगे.
दरअसल, इस ऑफर का ऐलान वीज़ा स्टार्ट-अप के सीईओ मोहक नाहटा ने किया है. उन्होंने नीरज चोपड़ा के नाम पर एक बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा कि, पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतते हैं तो वह अपने यूजर्स को “सभी देशों”के लिए मुफ्त वीज़ा देंगे. उन्होंने ये ऐलान लिंकडीन पर एक पोस्ट के माध्यम से किया है. इस ऐलान के बाद भारतीयों में खुशी का माहौल का है.
नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड तो मिलेगा फ्री वीजा
एटलीस के सीईओ मोहक नाहटा ने आज लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने भारतीय मूल के नागरिकों को फ्री विजी देने की बात कही है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि अगर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीतते हैं, तो वे अपने यूजर्स को एक दिन के लिए मुफ्त वीजा देंगे. एटलीस के सीईओ नाहटा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि, 30 जुलाई को मैंने सभी से वादा किया था कि अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड जीतते हैं तो उन्हें मुफ्त वीज़ा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, नीरज चोपड़ा 8 अगस्त को पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. अगर वह गोल्ड जीतते हैं, तो हम सभी यूजर्स इस ऑफर की डिटेल दें देंग.