आयुष म्हात्रे ने खेली नाबाद शतकीय पारी...8 छक्के, 8 चौको से जड़ा जबरदस्त शतक, मुंबई को मिली बड़ी जीत
मुंबई के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को 12 दिसंबर से दुबई में होने वाले एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है. सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उन्होंने विदर्भ के खिलाफ नाबाद 110 रनों की तूफानी पारी खेली और मुंबई को 194 रन पर जीत दिलाई.

स्पोर्ट्स : मुंबई के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को 12 दिसंबर से दुबई में होने वाले एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है. शुक्रवार को टीम का ऐलान होने के तुरंत बाद, म्हात्रे ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए मैच में विदर्भ के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलकर अपनी कप्तानी की शुरुआत शानदार ढंग से की.
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में तूफानी पारी
साझेदारियों और टीम का प्रदर्शन
मुंबई को शुरुआती ओवरों में अजिंक्य रहाणे और हार्दिक तामोरे के जल्दी आउट होने से झटके लगे और टीम का स्कोर दो विकेट पर 21 रन था. इसके बाद भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 35 रन की पारी खेली और म्हात्रे के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी कर टीम की पारी को मजबूत किया. उसके बाद हरफनमौला खिलाड़ी दुबे ने केवल 19 गेंद में नाबाद 39 रन बनाकर म्हात्रे के साथ 85 रनों की अटूट साझेदारी की और मुंबई को बड़ी जीत दिलाई.
विदर्भ की चुनौतीपूर्ण पारी
विदर्भ की तरफ से अथर्व तायडे और अमन मोखड़े ने अर्धशतकीय पारी खेलकर नौ विकेट पर 192 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. यह प्रदर्शन मुंबई के लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन आयुष म्हात्रे और अन्य बल्लेबाजों के संयोजन ने टीम को जीत दिलाई.
आयुष म्हात्रे का हालिया फॉर्म
हालांकि, आयुष म्हात्रे का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने सात मैचों में लगभग 240 रन बनाए थे, लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही. इंग्लैंड में चार एकदिवसीय मैचों में उन्होंने केवल 27 रन बनाए, जबकि दो यूथ टेस्ट में 340 रन बनाकर टॉप-स्कोरर रहे. ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों में 10 रन और यूथ टेस्ट में केवल 38 रन ही उनके नाम रहे.
अंडर-19 एशिया कप में कप्तान बनकर आयुष म्हात्रे को अपनी कप्तानी और खेल कौशल साबित करने का सुनहरा अवसर मिला है. उनकी ताजा शानदार टी20 शतकीय पारी और टीम के साथ सामंजस्य उनकी भविष्य की उपलब्धियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. यह टूर्नामेंट उनके करियर में नई ऊंचाइयों की शुरुआत हो सकती है.


