T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, स्कॉटलैंड की एंट्री हुई तय

ICC के कड़े रुख के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने का फैसला ले लिया है. ICC ने बांग्लादेश को 24 घंटे का समय दिया था, जिसके बाद बांग्लादेश ने यह निर्णय लिया है.

Sonee Srivastav

T20 World Cup 2026: आखिरकार बांग्लादेश ने भारत नहीं आने का फैसला ले लिया है. खेल को लेकर चल रहे विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अहम फैसला लेते हुए भारत में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने का फैसला लिया है. बता दें, बुधवार को ICC ने बांग्लादेश को 24 घंटे का समय दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जल्द से जल्द फैसला लें कि वे भारत खेलने आएंगे या नहीं. 

अगर उनका जवाब नहीं में आता है तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा.  ICC के कड़े रुख के बाद बांग्लादेश ने भारत नहीं आने का फैसला लिया है. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकट करने की बात कही है. 

बांग्लादेश ने भारत में वर्ल्ड कप खेलने का किया बॉयकॉट

आईसीसी के 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद गुरुवार को ढाका में बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल और खिलाड़ियों के साथ मीटिंग हुई. इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी और वे वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करेंगे. 

मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नजरुल ने कहा," हम सभी वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं. हमने इस बात पर ध्यान दिया है कि भारत में सुरक्षा का खतरा अभी तक टला नहीं है. आईसीसी ने इस मामले पर अपना स्पष्ट रुख नहीं अपनाया है. हमें अभी भी उम्मीद है कि आईसीसी कोई न कोई रास्ता निकलेगी."

हम ICC के पास वापस जाएंगे: आसिफ नजरुल 

नजरुल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "हमारी चिंताएं बिल्कुल सही हैं लेकिन आईसीसी ने उन्हें नहीं सुना है. हम अभी भी वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं और हमें उम्मीद है कि आईसीसी इस पर फिर से विचार करेगी. हम श्रीलंका में खेलने को लेकर अपनी बात को आईसीसी के पास वापस जाएंगे."

भारत-बांग्लादेश विवाद की शुरुआत 

भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद की शुरुआत तब हुई, जब मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया गया. दरअसल BCCI ने कोलकाता नाईट राइडर्स को सलाह दिया कि रहमान को तुरंत टीम से बाहर कर दें. बांग्लादेश में हिन्दुओं को लेकर चल रहे अत्याचार को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया. इस फैसले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आपत्ति जताई. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag