IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, ये खिलाड़ी होगा बाहर
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टी20 मैच धमाकेदार रहा लेकिन दूसरे मुकाबले से पहले टीम में अहम बदलाव हो सकते हैं. आइए जानते हैं दूसरे टी20 मुकाबले से पहले भारतीय टीम में क्या बदलाव होंगे.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है. नागपुर में खेलें गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. 48 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं अब सभी की निगाहें दूसरे मुकाबले पर टिकी हुई है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा. हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव को टीम में बदलाव करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं रायपुर स्टेडियम में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11.
पहले टी20 मैच में भारत का प्रदर्शन
रायपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 84 रन बनाते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े. जबकि रिंकू सिंह ने भी आखिरी ओवरों में धमाकेदार पारी खेली.
अक्षर पटेल हुए चोटिल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले मैच में अक्षर पटेल बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. सेकंड हाफ में गेंदबाजी के समय फील्डिंग करने के दौरान उन्हें उंगली पर गेंद लगी, जिसके कारण उनकी उंगली से खून निकलने लगा था. इस दौरान उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा.
बीसीसीआई की तरफ से स्टार ऑलराउंडर की इंजरी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है, जिसके कारण दूसरे मैच में वे खेल पाएंगे या नहीं इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है.
रवि बिश्नोई को मिलेगा मौका
चोट के कारण बाहर हुए अक्षर पटेल अगर कल दूसरे मैच में वापसी नहीं करते हैं, तो उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता है. इन्होने अब तक भारत के लिए 42 टी20 इंटरनेशनल मैच और 1 वनडे मुकाबला खेला है. उन्होंने अब तक टी20 में 61 विकेट अपने नाम किए हैं.
2nd T20i में भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.


