BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे हो चुकी है. भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ट (BCCI) ने अपने सालाना सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे हो चुकी है. भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ट (BCCI) ने अपने सालाना सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इसमें ईशान किशान और श्रेयस अय्यर को बड़ा झटका लगा है, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

 

दोनों ही खिलाड़ियों को BCCI की ओर से कई बार बोलने के बावजूद रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने की सजा मिली है और उन्हें नया कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिला है. वहीं लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार कॉन्ट्रेक्ट मिला है.

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की देंखे पूरी लिस्ट

A+ ग्रेड की बात करे तो इसमें चार खिलाड़ी अहम हैंस जिसमें सबसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.

वहीं A ग्रेड की बात करें तो इसमें 6 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को प्रमोशन मिला है. विचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या है.

B ग्रेड की बात करें तो इसमें 3 करोड़ की सालाना सैलरी वाले 5 क्रिकेटर हैं, वहीं ऋषभ पंत और अक्षर पटेल डिमोट होकर यहां आए हैं- सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल.

सबसे आखिरी C ग्रेड की बात करें तो यानी सबसे कम सैलरी वाले इस ग्रेड में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें पिछले साल वाले उमेश यादव, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. वहीं रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा जैसे नए खिलाड़ियों को मौका मिला है.

ये 15 खिलाड़ी इसमें हैं- रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवा, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार का नाम शामिल है.

calender
28 February 2024, 06:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो