score Card

वैभव सूर्यवंशी की पारी से गदगद हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार, कर दिया नगद इनाम देने का ऐलान

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मात्र 38 गेंदों में शतक लगाकर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया. उनकी इस विस्फोटक पारी ने न केवल टीम को जीत दिलाई, बल्कि उन्हें सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने वाला खिलाड़ी भी बना दिया. इस अद्वितीय प्रदर्शन के बाद बिहार सरकार ने उन्हें 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की, जिससे राज्य में हर्ष की लहर दौड़ गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में इतिहास रच दिया है. उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मात्र 38 गेंदों में शतक जड़ते हुए T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनकी इस यादगार पारी ने उन्हें न सिर्फ सुर्खियों में ला दिया, बल्कि अब बिहार सरकार ने भी उनके शानदार प्रदर्शन को सम्मानित करने का फैसला किया है.

सीएम नीतीश ने दी शुभकामनाएं

सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस होनहार खिलाड़ी के लिए ₹10 लाख के पुरस्कार की घोषणा की. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर वैभव को बधाई देते हुए लिखा, "आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 वर्ष) में शतक बनाने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी को हार्दिक बधाई. वे अपने प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट की नई आशा बनकर उभरे हैं. उन्हें राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. मेरी कामना है कि वे भविष्य में देश के लिए गौरव हासिल करें."

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने वर्ष 2024 में वैभव और उनके पिता से मुलाकात की थी, और उस समय ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी. शतक के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से फोन कर बधाई भी दी.

35 गेंदों में बनाया तूफानी शतक

इस पारी में वैभव ने गुजरात टाइटन्स के अनुभवी गेंदबाज़ों के खिलाफ 7 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए. उनके इस आक्रामक खेल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्रेक लगाया. कृष्णा की सीधी आती यॉर्कर गेंद पर बोल्ड हो गए.  IPL इतिहास में यह दूसरा सबसे तेज शतक है. इससे पहले  क्रिस गेल के 2013 में 30 गेंदों में शतक बनाया था.

सूर्यवंशी की यह पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि वह महज 14 साल और 32 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए. यह प्रदर्शन न केवल आईपीएल बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक प्रेरणा बन गया है.

चिराग पासवान ने की तारीफ

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी वैभव के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, "इस युवा खिलाड़ी ने बहुत ही कम उम्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उसकी यह पारी आने वाले समय में भारत को एक मजबूत बल्लेबाज़ दे सकती है. पार्टी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."

राजस्थान रॉयल्स की इस जीत ने उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है, और वैभव सूर्यवंशी अब टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके हैं. क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि इसी तरह प्रदर्शन जारी रहा, तो वैभव जल्द ही राष्ट्रीय टीम के दरवाज़े पर दस्तक देंगे.

Topics

calender
29 April 2025, 04:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag