SL Vs BAN: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का आज दूसरा मुक़ाबला, डालिए आँकड़ों पर नज़र

SL Vs BAN: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज एशियाकप 2023 का दूसरा मुक़ाबला खेला जाएगा. मैच से पहले दोनों टीमों के बारे में कुछ अहम जानकारी पढ़ लीजिए.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Sri Lanka Vs Bangladesh: एशिया कप 2023 का आग़ाज़ हो चुका है. पहला मुक़ाबला पाकिस्तान के मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया है. जिसमें पाकिस्तान ने बेहतरीन जीत हासिल की. वहीं आज यानी गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश (SL Vs BAN) के बीच दूसरा मुक़ाबला खेला जाएगा. भारतीय समय के मुताबिक़ यह मुक़ाबला दोपहर 3 बजे खेला जाएगा. 

श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम को एशिया कप के आग़ाज़ से पहले कई बड़े झटके लगे हैं. श्रीलंका के कई खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. वहीं बांग्लादेश को भी लिटन दास जैसे बल्लेबाज़ की ज़रूर खलेगी. दरअसल लिटन दास को तबीयत ख़राब होने के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह पर बांग्लादेश की टीम ने सलामी बल्लेबाज अनामुल हक को जगह दी है.

SL Vs BAN Head To Head:

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक हुए मुक़ाबलों पर नज़र डालें तो श्रीलंका का पलड़ा भारी है. एक वेबसाइट के मुताबिक़ श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक 51 वनडे मुक़ाबले खेले गए हैं. जिनमें 40 में श्रीलंका और जबकि 9 में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है. इसके अलावा 2 मुक़ाबले बेनतीजा भी रहे हैं.

Bangladesh Team:

शाकिब अल हसन (कप्तान), तनजीद तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदयॉय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, मेहदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, मुशफिकुर रहमान. हुसैन, शोरफुल इस्लाम, अब्दोत हुसैन, मोहम्मद नईम, अनामुल हक.

Sri Lanka Team:

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुलस मेंडिस (उपकप्तान), चैरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समाराविक्रमा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलागे, मथीसा पथिरना, कासुन राजिथा, दुशन हेमंथा,बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag