score Card

Virat Kohli की वापसी, बली का बकरा बना यह खिलाड़ी, रोहित ने बैठाया बैंच पर

कटक में खेले जा रहे इस मैच के लिए यशस्वी को बेंच पर बैठाया गया था। इसके साथ ही कुलदीप को आराम दिया गया और वरुण चक्रवर्ती को वनडे में पदार्पण का मौका मिला। इससे वरुण को, जिन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 14 विकेट लिए थे, 33 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला। उनकी जगह कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया गया।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। घुटने की चोट के कारण पहले वनडे में नहीं खेल पाने वाले विराट कोहली की वापसी हो गई है। अब कोहली वापस आ गए हैं और उनकी वापसी के साथ ही स्टार यशस्वी जायसवाल ने अपनी जगह खो दी है।

मैच से पहले ही आ गया था फिटनेस 

दरअसल, मैच से पहले ही विराट कोहली की फिटनेस पर अपडेट सामने आ गया था कि वह पूरी तरह से फिट हैं और कटक में मैच खेलते नजर आएंगे। कोहली की वापसी के साथ ही यह सवाल उठने लगा कि शुक्ला और श्रेयस अय्यर में से किसे अंतिम एकादश से बाहर किया जाएगा। उम्मीदें काफी ज्यादा थीं कि यशस्वी को बाहर रखा जाएगा, क्योंकि श्रेयस ने पहले वनडे में अर्धशतक बनाया था, जबकि यशस्वी अपने डेब्यू मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।

वरुण चक्रवर्ती ने किया डैब्यू

इसके बाद कटक में प्लेइंग 11 का ऐलान करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली की वापसी से यशस्वी को बेंच पर बैठना पड़ेगा। इसके साथ ही दूसरा बदलाव यह हुआ कि वरुण चक्रवर्ती ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। 

calender
09 February 2025, 06:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag