6 साल बाद दादा का दमदार 'कमबैक', बने CAB के अध्यक्ष; प्रेसीडेंड बनते ही कर दिया बड़ा ऐलान
CAB president: सौरव गांगुली ने 6 साल बाद CAB अध्यक्ष के रूप में वापसी की है. उन्होंने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की क्षमता बढ़ाने और महत्वपूर्ण क्रिकेट मुकाबलों को आयोजित कराने का ऐलान किया. उनका उद्देश्य बंगाल क्रिकेट को नई पहचान देना और कोलकाता में टेस्ट और टी20 क्रिकेट की वापसी सुनिश्चित करना है.

CAB president: भारतीय क्रिकेट में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) की अध्यक्षता की कमान फिर से संभाल ली है. 22 सितंबर, 2025 को कोलकाता में आयोजित CAB की 94वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. इस चुनाव के साथ ही गांगुली लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए CAB के प्रमुख बन गए. इससे पहले गांगुली 2015 से 2019 तक CAB के अध्यक्ष थे और 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष बने थे. BCCI के संविधान के तहत ‘कूलिंग ऑफ’ पीरियड के दौरान वह तीन साल तक CAB में सक्रिय नहीं रह सके, जो समाप्त होने के बाद उन्होंने फिर से बंगाल क्रिकेट की कमान संभाली.
अध्यक्ष पद पर लौटने के साथ बड़े ऐलान
सौरव गांगुली ने अपने बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की जगह ली है, जो पिछले तीन साल से CAB के अध्यक्ष थे. स्नेहाशीष का कार्यकाल छह साल पूरा होने के कारण यह पद उन्हें छोड़ना पड़ा. गांगुली ने वापसी के साथ ही कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स स्टेडियम को फिर से पुराने दिनों जैसी भव्यता और क्षमता देने की योजना बनाई है. गांगुली ने कहा कि स्टेडियम की क्षमता फिर से लगभग एक लाख दर्शकों तक पहुंचाई जाएगी. हालांकि, यह परियोजना अगले साल आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद शुरू होगी.
ईडन में बड़े मुकाबलों की वापसी
पूर्व कप्तान ने घोषणा की कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अहम मुकाबलों का आयोजन बढ़ाया जाएगा. सबसे पहला बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2026 होगा, जिसमें कोलकाता में कई महत्वपूर्ण मैच होंगे. गांगुली की CAB में वापसी के समय एक और बड़ी खबर यह है कि टेस्ट क्रिकेट 6 साल बाद कोलकाता लौट रहा है. नवंबर 2025 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ईडन में खेला जाएगा. इससे पहले 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट भी गांगुली के नेतृत्व में सफलतापूर्वक ईडन में आयोजित किया गया था.
बंगाल क्रिकेट का भविष्य
गांगुली की अध्यक्षता में CAB का उद्देश्य बंगाल क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है. ईडन गार्डन्स का भव्य रूप फिर से बहाल करने और बड़े मुकाबलों को आकर्षित करने की योजना इस बात को दर्शाती है कि गांगुली बंगाल क्रिकेट के खेल और दर्शक अनुभव को प्राथमिकता देंगे. उनके नेतृत्व में युवा क्रिकेटरों को प्रोत्साहन और अनुभव मिलेगा और कोलकाता को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का प्रमुख केंद्र बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे.


