एशिया कप से पहले Dream11 OUT, स्पॉन्सर-फ्री टीम इंडिया मैदान में उतरेगी, खबर ने मचाया बवाल
भारतीय संसद में पारित ऑनलाइन गेमिंग विनियमन विधेयक 2025 ने ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. नए नियम लागू होते ही ड्रीम 11 ने अपने सभी पैसों से जुड़े गेम्स को बंद करने का बड़ा फैसला लिया है. माना जा रहा है कि इस कदम से कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने एशिया कप 2025 से ठीक पहले स्पॉन्सरशिप की बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. मामला टीम इंडिया के प्रदर्शन का नहीं बल्कि मुख्य स्पॉन्सर से जुड़ा है. संसद में पारित ऑनलाइन गेमिंग विनियमन विधेयक 2025 के बाद फैंटेसी प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने पैसे से जुड़े सभी गेम्स बंद कर दिए हैं, जिससे कंपनी को भारी नुकसान का अनुमान है. इसी परिप्रेक्ष्य में कंपनी ने करार जारी न रखने का निर्णय लिया है.
मीडिया के सूत्रों के मुताबिक एशिया कप शुरू होने से कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर ड्रीम11 ने पीछे हटने का मन बना लिया है. हालांकि BCCI और ड्रीम11 की ओर से इस समझौते पर आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं हुआ है, लेकिन संकेत साफ हैं कि प्लेटफॉर्म मौजूदा परिस्थितियों में अनुबंध आगे नहीं बढ़ाना चाहता.
नए कानून के बाद ड्रीम11 का रुख
नए विधेयक के लागू होने के बाद ड्रीम11 ने पैसे से संबंधित सभी गेम्स बंद करने का निर्णय लिया. कंपनी का मानना है कि मौजूदा नियामकीय माहौल में कारोबारी जोखिम बढ़ गया है, इसलिए स्पॉन्सरशिप को आगे बढ़ाना व्यवहारिक नहीं रह गया. यह कदम सीधे तौर पर भारतीय टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप पर असर डालता है.
BCCI का स्टैंड
स्थिति को देखते हुए संभावना है कि टीम इंडिया एशिया कप 2025 में बिना ड्रीम11 लोगो वाली जर्सी में नजर आए. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने साफ किया था कि बोर्ड देश के नियमों का पूर्ण पालन करेगा. उन्होंने कहा था कि अगर इसकी अनुमति नहीं है, तो हम कुछ नहीं करेंगे. ऐसे में बोर्ड अब वैकल्पिक स्पॉन्सर की खोज में जुट गया है.
एशिया कप 2025 शेड्यूल और मेजबानी
एशिया कप का यह संस्करण 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा. टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित होगा और मुकाबले दुबई तथा अबू धाबी में खेले जाएंगे. भारत ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है, जिसमें पांच खिलाड़ी रिजर्व हैं. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे जबकि शुभमन गिल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


