IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे आज, जानें कहां होगा लाइव प्रसारण

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहला वनडे मुकाबला आज बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से शुरू होगा

Tahir Kamran
Tahir Kamran

हाइलाइट

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे आज
  • जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी भारतीय टीम
  • हेड टू हेड रिपोर्ट में भारत का पलड़ा भारी 

India vs West Indies 1st ODI Match: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहला वनडे मुकाबला आज बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से शुरू होगा. टेस्ट सीरीज की तरह वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया अपनी विजयी रथ को जारी रखने की मकसद से आज मैदान में उतरेगी. वहीं मेज़बानी कर रही वेस्टइंडीज़ टीम की नजरें भी जीत के साथ सीरीज की आगाज करने पर रहेगी. 

हेड टू हेड रिपोर्ट में भारत का पलड़ा भारी 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाले तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 139 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें से वेस्टइंडीज की टीम ने कुल 63 जबकि भारत ने 70 मैचों में जीत अपने नाम दर्ज किया है. वहीं इन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले बराबरी पर खत्म हुए जबकि 4 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका.

क्या है पिच की रिपोर्ट?

बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में जब पिछले साल न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खेली गई थी तो काफी लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले थे. वहीं इस पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलते देखा गया था. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. 

कहां होगा लाइव ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मुकाबले का टीवी प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं. वहीं इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो आप जियो सिनेमा एप और फैनकोड एप पर देख सकते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और उमरान मलिक.

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस, अल्जारी जोसेफ, केविन सिंकलेयर और यानिक कैरियह. 

calender
27 July 2023, 08:44 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो