score Card

पैर में फ्रैक्चर, संकट में टीम इंडिया...लेकिन नहीं टूटा पंत का हौसला, चौथे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ

फ्रैक्चर के बावजूद ऋषभ पंत छठे विकेट पर बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरे. उनके साहस और समर्पण ने टीम और दर्शकों का मनोबल बढ़ाया. उन्होंने संयमित अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और खेल भावना की मिसाल पेश की. फैंस और साथियों ने उनके जज़्बे को सराहा, सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब प्रशंसा हो रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके भीतर जज़्बा और हिम्मत कूट-कूट कर भरी है. एक अहम मुकाबले में जब टीम का संकट गहराने लगा, तब उन्होंने पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद मैदान पर उतरने का फैसला किया. भारत के पांच विकेट गिर चुके थे, और पंत ने छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए कदम रखा.

फ्रैक्चर के बावजूद न झुका हौसला

बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत को हाल ही में बाएं पैर में हल्का फ्रैक्चर हुआ है. डॉक्टरों की सिफारिश के मुताबिक उन्हें कुछ दिनों का आराम लेना चाहिए था, लेकिन टीम की स्थिति को देखते हुए उन्होंने मैदान पर उतरने का निर्णय लिया. उनके इस साहसिक फैसले ने न सिर्फ़ टीम का मनोबल बढ़ाया, बल्कि दर्शकों के दिलों को भी छू लिया.

मुश्किल में टीम इंडिया

मैच के दौरान भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ लगातार पवेलियन लौटते गए और स्कोरबोर्ड पर दबाव बढ़ता गया. ऐसे में टीम का पांचवां विकेट भी गिर गया, जिससे स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो गई. सभी की निगाहें अब ऋषभ पंत पर थीं. क्या वे बल्लेबाज़ी के लिए उतरेंगे?

छठे विकेट पर पंत की एंट्री

जैसे ही छठा विकेट गिरा, दर्शकों की सांसें थम गईं. और तभी मैदान में दिखे ऋषभ पंत, जिनके पैर में पट्टी बंधी हुई थी. उनकी चलने की रफ्तार धीमी थी, लेकिन आँखों में आत्मविश्वास साफ झलक रहा था. पंत की यह एंट्री किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं थी.

चोट के बावजूद संयमित बल्लेबाजी

ऋषभ पंत ने मैदान में पहुंचने के बाद तेज़ रन बनाने की बजाय परिस्थिति को समझते हुए संयमित अंदाज़ में बल्लेबाज़ी शुरू की. उन्होंने शुरुआत में केवल स्ट्राइक रोटेट की और ज़रूरत के मुताबिक बाउंड्री भी निकाली. उन्होंने यह साफ कर दिया कि वो सिर्फ़ टीम के लिए मैदान में हैं, शो के लिए नहीं.

फैंस और साथी खिलाड़ियों की सराहना

पंत की हिम्मत को देखकर दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. सोशल मीडिया पर भी उनके इस कदम की जमकर तारीफ़ हो रही है. साथी खिलाड़ियों ने उन्हें "फाइटर" की उपाधि दी और ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर ताली बजाई.
 

calender
24 July 2025, 05:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag