
World Cup 2023: विश्व कप 2023 में अब तक कैसा रहा टीम इंडिया का सफर, तस्वीरों में देखें
World Cup 2023: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शानदार शुरुआत हुआ था. इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थी.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं इस टूर्नामेंट में अब तक कैसा रहा भारतीय टीम का सफर.

भारत के मेजबानी में खेले जा रहे इस विश्व कप में टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. जिसमें रोहित सेना ने कंगारुओं को 6 विकेट से हराया था.

विश्व कप के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद 11 अक्टूबर को टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को दिल्ली में 8 विकेट से हराया.

इस टूर्नामेंट का महामुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेला गया. जहां जीत की हैट्रिक लगाते हुए रोहित सेना ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया.

आईसीसी का 17वां मुकाबला पुणे में खेला गया. जिसमें भारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने थी. इस मुकाबले भारतीय टीम ने विजयी रथ को जारी रखते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की.

22 अक्टूबर को भारत और न्यूज़ीलैंड का मुकाबला धर्मशाला में खेला गया. इस मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की.

विश्व कप 2023 का 29वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भी टीम इंडिया अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए 100 रनों से इंग्लैंड को हराया.
संबंधित


