2026 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टीम कितनी बार भिड़ेंगी? जानें कब-कब और कहां होंगे महामुकाबले
भारत और पाकिस्तान की टक्कर जब भी क्रिकेट के मैदान पर होती है, तो वो सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि करोड़ों फैंस की भावनाओं का संग्राम बन जाती है. इस मुकाबले का इंतजार फैंस सालों तक बेसब्री से करते हैं.

India vs Pakistan Cricket Schedule 2026: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता हमेशा से ही फैंस के लिए सबसे बड़े आकर्षणों में रही है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज भले ही लंबे समय से बंद हो, लेकिन जब भी मल्टी नेशन टूर्नामेंट में ये टीमें आमने-सामने आती हैं, तो क्रिकेट का रोमांच चरम पर पहुंच जाता है.
साल 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कई अहम मुकाबले खेले गए, जिनमें ज्यादातर मौकों पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, जबकि जूनियर क्रिकेट में पाकिस्तान ने दबदबा दिखाया. अब 2026 में क्रिकेट फैंस के लिए फिर से बड़ा मौका आने वाला है, क्योंकि इस साल मेंस, वुमेंस और अंडर-19 तीनों कैटेगरी में तीन-तीन वर्ल्ड कप खेले जाएंगे, जहां भारत-पाकिस्तान की हाईवोल्टेज भिड़ंत देखने को मिल सकती है.
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026
साल 2026 में भारत और पाकिस्तान की पहली संभावित भिड़ंत अंडर-19 वर्ल्ड कप में देखने को मिल सकती है. यह टूर्नामेंट जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित किया जाएगा. हालांकि, फैंस को इस मुकाबले के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है.
तय शेड्यूल के मुताबिक सुपर-6 राउंड में भी दोनों टीमों की टक्कर नहीं होगी. ऐसे में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला केवल सेमीफाइनल या फाइनल में ही संभव है, जो टूर्नामेंट के आखिरी चरण में रोमांच को कई गुना बढ़ा सकता है.
ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026
जूनियर क्रिकेट के बाद सीनियर टीमों के बीच भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 में देखने को मिलेगा. इस बार दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे.
दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी 15 फरवरी को टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. इस मैच में वही खिलाड़ी नजर आएंगे, जो छह महीने पहले खेले गए एशिया कप का हिस्सा थे. ग्रुप स्टेज के बाद भी आगे के राउंड में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत दोबारा देखने को मिल सकती है.
ICC वुमेंस T20 वर्ल्ड कप
पुरुषों की जूनियर और सीनियर टीमों के बाद महिला क्रिकेट में भी भारत-पाकिस्तान की टक्कर फैंस को रोमांचित करेगी. हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम इंडिया इंग्लैंड में होने वाले ICC वुमेंस T20 वर्ल्ड कप में उतरेगी.
इस टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. महिला क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ काफी मजबूत रहा है. दोनों टीमें 14 जून को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर आमने-सामने होंगी और इसी मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.


