Indian Cricket Team: भारतीय टीम के लिए कैसा रहा साल 2023, BCCI ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो

Indian Cricket Team: साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा है. बहरहाल भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.

Dheeraj Dwivedi

BCCI Video On Indian Cricket Team: साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा है. बहरहाल भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के सालभर के प्रदर्शन को दिखाया गया है. साथ ही भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम से संबंधित यादगार लम्हों को दिखाया गया है.

साल 2023 का आगाज भारतीय टीम ने श्रीलंका सीरीज से किया था. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2-1 से मात दी थी. इसके बाद भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था.

BCCI ने शेयर किया दिलचस्प वीडियो -

बता दें कि सोशल मीडिया पर BCCI का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस को BCCI का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो में लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

भारतीय टीम को विश्व कप फाइनल में मिली हार -

गौरतलब हो कि इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम वनडे विश्व कप विजेता बनने से चूक गई. लेकिन इसके अलावा भारतीय टीम ने एशिया कप समेत कई यादगार जीत हासिल की. वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था.

भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले से पहले अपने सभी 10 मुकाबलों जीत दर्ज की थी. इस तरह भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रही. लेकिन विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को मात दे दी. भारतीय टीम को मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. वहीं भारतीय टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप चैंपियन बनने से चूक गई, लेकिन इसके बाद भी इस साल भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag