score Card

ICC Womens World Cup : भारत ने श्रीलंका को 59 रनों से हराकर किया विजयी आगाज, अमनजोत और दीप्ति का ऑलराउंड प्रदर्शन

ICC Womens World Cup : आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत भारत ने शानदार जीत के साथ की. गुवाहाटी में खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका को 59 रन से हराया. अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए और श्रीलंका को 211 पर रोक दिया. भारत अब 5 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

ICC Womens World Cup : गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की धमाकेदार शुरुआत हुई, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 59 रनों से मात दी. बारिश के कारण मैच को 47-47 ओवर का कर दिया गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 269 रन बनाए, जिसके जवाब में DLS नियम के तहत श्रीलंका को 270 रनों का लक्ष्य मिला.

खराब शुरुआत के बावजूद भारत ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर

भारतीय पारी की शुरुआत धीमी रही और स्मृति मंधाना सिर्फ 8 रन बनाकर चौथे ओवर में आउट हो गईं. इसके बाद प्रतिका रावल (38 रन) और हरलीन देओल (48 रन) ने संभलकर खेलते हुए 67 रनों की साझेदारी की. लेकिन 20वें ओवर में प्रतिका के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ाने लगी. 26वें ओवर में इनोका राणावीरा ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटके हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स (0), और कप्तान हरमनप्रीत कौर (21). इसके बाद ऋचा घोष भी दो रन बनाकर आउट हो गईं और स्कोर 124/6 हो गया.

दीप्ति और अमनजोत की शानदार साझेदारी
संकट की इस घड़ी में दीप्ति शर्मा (53 रन) और अमनजोत कौर (57 रन) ने शानदार बल्लेबाज़ी की और सातवें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से उबारा. दीप्ति के आउट होने के बाद स्नेह राणा (28 नाबाद) ने आक्रामक पारी खेली और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

श्रीलंका के लिए इनोका राणावीरा ने 4 विकेट, उदेशिका प्रबोधनी ने 2, जबकि अचिनी कुलसूरिया और कप्तान चामरी अटापट्टू ने एक-एक विकेट हासिल किया.

श्रीलंका की पारी बिखरी, भारत की गेंदबाजी हावी
270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम शुरुआत से ही दबाव में रही. भारतीय गेंदबाज़ों ने लगातार अंतराल पर विकेट झटकते हुए श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अंततः पूरी टीम 59 रन से हार गई. इनोका राणावीरा तीसरी बार आउट होकर अंतिम बल्लेबाज़ बनीं, जिन्हें प्रतिका रावल ने एलबीडब्ल्यू किया. उदेशिका प्रबोधनी (14 रन) नाबाद लौटीं.

भारत का श्रीलंका पर ऐतिहासिक दबदबा
वनडे इतिहास में भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच अब तक 35 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 31 में जीत हासिल की है, जबकि श्रीलंका केवल तीन बार विजेता रही है. एक मैच बेनतीजा रहा है.

टूर्नामेंट की मेज़बानी और भारत की उम्मीदें
भारत और श्रीलंका इस बार संयुक्त मेज़बान हैं. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने की पूरी कोशिश करेगी, क्योंकि अब तक भारत केवल दो बार उपविजेता रहा है, लेकिन ट्रॉफी एक बार भी नहीं जीत सका है. इस विजयी शुरुआत से भारतीय फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

calender
30 September 2025, 11:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag