score Card

Ind vs Eng 4th Test: क्रिस वोक्स की शॉर्ट गेंद पर यशस्वी का टूटा बल्ला, देखते रह गए अंपायर

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. मैच के दौरान क्रिस वोक्स की शॉर्ट गेंद पर यशस्वी का बल्ला टूट गया, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी. यह मुकाबला भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वे सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच जारी है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल फिलहाल पिच पर मौजूद हैं और दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई है, जिससे टीम का शुरूआती स्कोर मजबूत बना हुआ है.

यशस्वी जायसवाल का बल्ला टूटा

मैच के दौरान एक दिलचस्प घटना भी हुई, जब यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की शॉर्ट गेंद को खेलने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उनका बल्ला टूट गया. गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से से टकराई और उसके हैंडल का हिस्सा टूट गया, जिससे यशस्वी को बल्लेबाजी जारी रखने में असुविधा हुई. हालांकि, उन्होंने जल्द ही नया बल्ला लेकर बल्लेबाजी जारी रखी.

दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी से टीम को मजबूती

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की यह साझेदारी टीम इंडिया को इस महत्वपूर्ण मैच में अच्छी शुरूआत दिला रही है. दोनों बल्लेबाज संयम और धैर्य के साथ गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं और इंग्लैंड की गेंदबाजी आक्रमण को दबाव में रखने की कोशिश कर रहे हैं. खासतौर पर यशस्वी ने कई अच्छे शॉट्स खेले हैं और केएल राहुल ने भी अनुभवी अंदाज में पिच पर टिके रहने का प्रयास किया है.

मैच का महत्व 

यह चौथा टेस्ट मैच भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वे इस सीरीज में 1-2 से पीछे हैं. इसलिए पहले इनिंग्स में अच्छा स्कोर बनाना टीम की प्राथमिकता है ताकि विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सके. शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला इस रणनीति के तहत लिया है ताकि पिच की स्थिति को भुनाकर मजबूत शुरुआत हो सके.

इंग्लैंड की गेंदबाजी पर नजर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने अपनी गेंदबाजी से दबाव बनाने की कोशिश की, जिसमें शॉर्ट गेंदों का उपयोग खासा देखा गया. वोक्स की शॉर्ट गेंद से यशस्वी का बल्ला टूटना भी उसी आक्रमक गेंदबाजी की वजह से हुआ. इंग्लैंड की टीम भारत की बल्लेबाजी को जल्दी झकझोरना चाहती है ताकि सीरीज में वापसी का मौका मिल सके.

calender
23 July 2025, 05:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag