score Card

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट से इंग्लैंड ढेर, आलोचकों को करारा जवाब

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज माना जाता है। उन्होंने 5 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी और भारत को पहली पारी में मामूली बढ़त दिला दी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया. 14वीं बार टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले बुमराह ने सिर्फ इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम को ही नहीं तोड़ा, बल्कि मैच के बाद अपने बयान में उन सभी लोगों को भी शांत कर दिया जो उनके वर्कलोड मैनेजमेंट और करियर की लंबाई पर सवाल उठा रहे थे.

बुमराह ने साफ शब्दों में कहा कि वो दूसरों की बातों से नहीं, बल्कि अपनी सोच और मेहनत पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा कि "लोग बोलते रहेंगे", लेकिन वो अपनी तैयारी करते रहेंगे और भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने की कोशिश में जुटे रहेंगे.

बुमराह की धारदार गेंदबाजी

लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट चटकाकर उन्हें 465 रनों पर समेटा. इंग्लैंड के टॉप 3 बल्लेबाजों को आउट कर उन्होंने भारत को बड़ी वापसी दिलाई. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को भी बाद में सफलता मिली, लेकिन बुमराह की शुरुआत ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. भारत को पहली पारी में 6 रनों की मामूली बढ़त मिली.

आलोचकों पर बुमराह का जवाब

बुमराह ने मैच के बाद कहा, 'मैं कौन हूं और किस चीज पर विश्वास करता हूं, यही मेरे लिए मायने रखता है. मैं कैसे काम करता हूं, ये भी उसी से तय होना चाहिए. अगर कोई चाहे कि मैं किसी खास तरीके से खेलूं तो बता दूं कि मैं उस तरह का नहीं हूं.' उन्होंने कहा कि उनका सारा फोकस टीम इंडिया के लिए खेलने और बेहतर करने पर है. बुमराह का ये जवाब उन सभी को था जो समय-समय पर उनके एक्शन, फिटनेस और करियर को लेकर सवाल उठाते रहे हैं.

बुमराह ने सुनाई अपनी कहानी

अपनी क्रिकेट यात्रा को लेकर बुमराह ने कहा, 'मैंने अपने दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई. लोगों ने कहा कि मैं खेल नहीं पाऊंगा, फिर कहा कि ज्यादा नहीं टिकूंगा. लेकिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में मुझे 10 साल होने वाले हैं और आईपीएल में करीब 12-13 साल हो गए.' उन्होंने कहा कि उन्हें खुद पर हमेशा विश्वास रहा है और वही आत्मविश्वास उन्हें तीनों फॉर्मेट में सफलता दिलाता रहा है.

बुमराह का आत्मविश्वास

बुमराह ने अपने बयान में आलोचकों को यह भी कहा कि लोग अब भी यही बोलते हैं, अब वो रिटायर हो जाएगा. उन्हें इंतजार करने दो, मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा. मैं काम करता रहूँगा... मैं तब तक खेलता रहूँगा जब तक भगवान ने लिखा है. मैं अपनी तैयारी करके सबकुछ भगवान पर छोड़ देता हूं. उनका यह आत्मविश्वास यह दर्शाता है कि वो मैदान पर सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्कि अपने विचारों से भी विरोधियों को चित कर सकते हैं.

कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी 

जसप्रीत बुमराह ने इस प्रदर्शन के साथ भारत के बाहर एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में कपिल देव की बराबरी कर ली है. इसके साथ ही वे 'सेना देशों' (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

calender
23 June 2025, 09:13 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag