score Card

IND Vs NEP: ऐसी हो सकती है भारत-नेपाल की प्लेइंग XI, जानिए पिच रिपोर्ट समेत सभी डिटेल

IND Vs NEP: एशिया कप 2023 में सोमवार 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा.

India vs Nepal, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में सोमवार 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. दरअसल टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह निजी कारणों के चलते वापस मुंबई वापस लौट आए हैं. ऐसे में बुमराह नेपाल के खिलाफ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

गौरतलब हो कि शनिवार 2 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान पर आमने-सामने थीं. पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करने आए थे. हालांकि जसप्रीत बुमराह को बारिश की वजह से गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. भारतीय टीम सोमवार 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. सुपर-4 में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में नेपाल को हराना होगा. 

पल्लेकेले स्टेडियम की पिच रिपोर्ट -

बता दें कि भारत और नेपाल का मुकाबला पल्लेकेले के मैदान पर खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. हालांकि, बारिश के चलते भारत-पाक मुकाबला रद्द हो गया था. यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.

केएल राहुल नहीं खेलेंगे मुकाबला -

वहीं BCCI की मेडिकल टीम ने भले ही केएल राहुल को फिट घोषित कर दिया है. राहुल ने फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है. फिर भी वह नेपाल के खिलाफ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. दरअसल राहुल दो मुकाबलों के बाद ही उपलब्ध होंगे. 

मैच प्रेडिक्शन -

बताते चलें कि नेपाल एक युवा और अच्छी टीम है. इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच विनर हैं. लेकिन भारतीय टीम एक बड़ी टीम है. भारतीय टीम आसानी से इस मुकाबले को जीत लेगी और सुपर-4 में पहुंच जाएगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI -

भारतीय टीम - 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी. 

नेपाल टीम - 

कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण छेत्री और ललित राजबंशी.

calender
03 September 2023, 09:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag