IND vs WI: वेस्टइंडीज पहुंचे रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल, 12 जुलाई से शुरू होगा पहला टेस्ट
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को दो टेस्ट मैच तीन वनडे समेत पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसके लिए BCCI ने टेस्ट समेत वनडे टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी, जबकि टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा करना अभी बाकी है.

IND vs WI: दो टेस्ट और तीन वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं. रोहित शर्मा देरी से इसलिए पहुंचे, क्योंकि वह अपने परिवार के साथ विदेश में छुट्टियां मना रहे थे. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगले सप्ताह वेस्टइंडीज पहुंचेंगे. वहीं भारतीय टीम इस दौरे की शुरुआत 12 जुलाई को टेस्ट सीरीज के साथ करेगी, दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
गौरतलब हो कि इस दौरे पर वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को दो टेस्ट मैच तीन वनडे समेत पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसके लिए BCCI ने टेस्ट समेत वनडे टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी, जबकि टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा करना अभी बाकी है.
Yashasvi Jaiswal with captain Rohit Sharma in West Indies.
A lovely picture! pic.twitter.com/GDwFhzviXI— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 2, 2023
अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम -
बता दें कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम एक अभ्यास मैच भी खेलेगी. रोहित ब्रिगेड वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने WTC (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप) चक्र 2023-25 की शुरुआत करेगी. भारत आखिरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. जहां उसको ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. जबकि वेस्टइंडीज ने आखिरी टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. भारत और वेस्टइंडीज ने कुल 98 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें भारत ने कुल 22 बार जीत दर्ज की है, तो वहीं वेस्टइंडीज ने 30 बार मैदान मारा है.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खामोश नजर आया रोहित और कोहली का बल्ला -
हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी. गौरतलब हो कि भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली यह लगातार दूसरी हार थी. वहीं इस खिताबी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला एकदम खामोश नजर आया. अब सभी भारतीय फैंस को दोनों खिलाड़ियों से काफी उम्मीद होगी की वह वेस्टइंडीज के खिलाफ लय में नजर आए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर,बल्लेबाज), केएस भरत (विकेटकीपर,बल्लेबाज), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट.


