India vs New Zealand 1st T20I : टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से धोया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

नागपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अभिषेक शर्मा की विस्फोटक 84 रन की पारी और रिंकू सिंह के नाबाद 44 रन की बदौलत भारत ने 238 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 190 रन तक ही पहुंच सकी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया.

अभिषेक शर्मा ने बदला मैच का रुख

भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और शुरुआती ओवरों में संजू सैमसन और ईशान किशन सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद अभिषेक शर्मा ने मोर्चा संभाला और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने महज 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 35 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और भारतीय पारी को मजबूत आधार दिया.
 

मिडिल ऑर्डर ने बनाए रखी रफ्तार
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी संयम और आक्रामकता का संतुलन दिखाते हुए 32 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद कुछ विकेट जरूर गिरे, लेकिन रिंकू सिंह ने अंत तक टिककर पारी को संभाला. उन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए और हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर भारत का स्कोर 238 तक पहुंचाया. यह टी20 क्रिकेट में भारत का एक बड़ा स्कोर साबित हुआ.

न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब 
239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में डेवोन कॉनवे शून्य पर आउट हो गए, जबकि अगले ओवर में रचिन रवींद्र भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. शुरुआती झटकों से कीवी टीम दबाव में आ गई. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 78 रनों की तेज पारी खेली और मैच में वापसी की कोशिश की.

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन की पारियों के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी. वरुण चक्रवर्ती ने अहम मौकों पर विकेट चटकाए, जबकि अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने शुरुआती ओवरों में दबाव बनाया. न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी और भारत ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.

सीरीज में भारत की बढ़त और आगे की चुनौती
इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में मजबूत शुरुआत की है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में टीम का संतुलन नजर आया. अब दोनों टीमें 23 जनवरी को रायपुर में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में आमने-सामने होंगी, जहां न्यूजीलैंड वापसी की कोशिश करेगा और भारत अपनी बढ़त को मजबूत करने के इरादे से उतरेगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag