score Card

चेपॉक में होगी धोनी बनाम रहाणे की जंग, कौन मारेगा बाजी? जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2025:आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में खास बात यह है कि 689 दिन बाद एमएस धोनी फिर से कप्तानी करते नजर आएंगे, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह है. चेन्नई की टीम अब तक सिर्फ 1 मैच जीत पाई है और 9वें स्थान पर है, जबकि कोलकाता 5 में से 2 मुकाबले जीतकर 6वें नंबर पर बनी हुई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज यानी 11 अप्रैल को टूर्नामेंट का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. इस मैच को खास बना रहे हैं 'कैप्टन कूल' एमएस धोनी, जो पूरे 689 दिन बाद एक बार फिर कप्तानी करते नजर आएंगे. फैंस के लिए ये मुकाबला बेहद खास है क्योंकि एमए चिदंबरम स्टेडियम में धोनी की अगुवाई वाली CSK और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली KKR आमने-सामने होंगी.

जहां एक तरफ चेन्नई की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है और संघर्ष करती नजर आ रही है, वहीं कोलकाता की टीम ने अब तक 5 में से 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं. ऐसे में दोनों टीमें जीत की तलाश में मैदान में उतरेंगी. आइए जानते हैं इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग इलेवन.

अब तक कौन रहा भारी?

अब तक आईपीएल इतिहास में CSK और KKR की टीमें 30 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इसमें चेन्नई ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि कोलकाता की टीम को 10 मैचों में सफलता मिली है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा. इस बार भी आंकड़े CSK के पक्ष में नजर आ रहे हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कोलकाता भी कोई आसान टीम नहीं है.

धोनी की कप्तानी में वापसी

धोनी आखिरी बार 2023 के क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ कप्तानी करते दिखे थे. इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई थी. लेकिन इस सीजन में रुतुराज की अनुपस्थिति में धोनी एक बार फिर कमान संभालने जा रहे हैं. फैंस के लिए ये किसी त्यौहार से कम नहीं.

कहां होगा मुकाबला?

यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे CSK का गढ़ माना जाता है. घरेलू मैदान पर धोनी की कप्तानी में टीम बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.

प्वाइंट्स टेबल पर स्थिति

- चेन्नई सुपर किंग्स – 5 में से सिर्फ 1 जीत, 9वें स्थान पर  

- कोलकाता नाइट राइडर्स – 5 में से 2 जीत, 6वें स्थान पर  

दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि जीत से न सिर्फ प्वाइंट्स टेबल में स्थिति सुधरेगी बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

संभावित प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):  क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ.  
(*ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बाहर*)

क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

चेपॉक की पिच पर स्पिनर्स को मिलती है मदद, ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी मैच का रुख पलट सकते हैं. बल्लेबाजों को टिक कर खेलना होगा.

 फैंस की नजरें होंगी धोनी पर

एमएस धोनी की मैदान में वापसी के साथ ही फैंस की उम्मीदें भी नई ऊंचाइयों पर हैं. सोशल मीडिया पर #MSDhoni ट्रेंड कर रहा है और स्टेडियम में भी पीली जर्सी पहने समर्थकों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. 

Topics

calender
11 April 2025, 11:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag