IPL 2025: किसके लिए और क्यों जीतना चाहते हैं खिताब? RCB के कैप्टन रजत पाटीदार ने किया बड़ा खुलासा
आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह आरसीबी का चौथा फाइनल है. कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम विराट कोहली के लिए पहली ट्रॉफी जीतने को बेताब है. पाटीदार ने इसे सीखने और प्रदर्शन का अवसर बताया.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. यह आरसीबी का चौथा आईपीएल फाइनल होगा. इससे पहले वह 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. आखिरी बार आरसीबी 2016 में फाइनल में पहुंची थी, जब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने मात दी थी.
विराट कोहली के लिए खिताबी जीत की चाह
इस बार टीम की कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूरा दल इस बार खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकेगा, खासकर विराट कोहली के लिए, जो 2008 से टीम के साथ जुड़े हुए हैं. पाटीदार ने कहा, "विराट भाई ने आरसीबी और भारत दोनों के लिए बहुत कुछ किया है. यह खिताब उनके लिए जीतना हमारी प्रेरणा है. हम यहां सिर्फ फाइनल खेलने नहीं, जीतने आए हैं."
कप्तानी में रजत पाटीदार का पहला सीजन
यह पाटीदार का बतौर कप्तान पहला आईपीएल सीजन है और पहले ही प्रयास में टीम को फाइनल तक पहुंचाना उनके लिए खास उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि कप्तानी से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. "मैंने खेल के दिग्गजों, अनुभवी विदेशी खिलाड़ियों और सीनियर साथियों से बहुत कुछ सीखा है. यह नेतृत्व यात्रा मेरे लिए सीखने का बेहतरीन अनुभव रहा है," पाटीदार ने कहा.
खिताब के लिए बड़ी चुनौती
आरसीबी के पास अब मौका है कि वे अपने खिताब के सूखे को समाप्त करें और अपने लंबे इंतजार को खत्म करें. विराट कोहली, जो खुद तीन फाइनल हार का हिस्सा रह चुके हैं, इस बार जीत के साथ अपनी विरासत को और मजबूत करना चाहेंगे.


