score Card

IPL 2025: तीन अलग-अलग फ्रेंचाइज़ियों के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने केएल राहुल, GT के खिलाफ मैच में बनाया नया कीर्तिमान

केएल राहुल ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया. वे तीन अलग-अलग आईपीएल टीमों के लिए शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने. इस पारी के साथ उन्होंने टी20 में सबसे तेज़ 8000 रन और 7 शतक पूरे किए. आईपीएल में उनका यह पांचवां शतक था, जिससे उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की सूची में स्थान बना लिया. राहुल की यह फॉर्म आगामी टूर्नामेंटों के लिए भारत के लिए उत्साहजनक संकेत है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल ने एक बार फिर खुद को टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में शुमार कर लिया है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने एक शानदार शतक जड़ते हुए न सिर्फ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

तीन अलग-अलग आईपीएल टीमों के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय

इस पारी के साथ राहुल ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की वह आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग फ्रेंचाइज़ियों के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी शतक लगाए थे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह उनका पहला शतक था और टीम के लिए यह बेहद खास पारी साबित हुई.

टी20 में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले भारतीय

केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करके विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने यह आंकड़ा सिर्फ 224 पारियों में छू लिया, जबकि कोहली को इसमें 243 पारियां लगी थीं. इस आंकड़े को छूने वाले वह भारत के सबसे तेज बल्लेबाज़ बन गए हैं.

दुनिया भर में सबसे तेज़ 8000 टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी:

  • क्रिस गेल – 213 पारियां
  • बाबर आजम – 218 पारियां
  • केएल राहुल – 224 पारियां

भारतीयों की सूची में राहुल तीसरे स्थान पर

राहुल ने अपने टी20 करियर का सातवां शतक जड़ते हुए सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ दिया है. अब उनके नाम 7 टी20 शतक दर्ज हैं, और वह विराट कोहली (9 शतक) और रोहित शर्मा (8 शतक) के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

टी20 में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़:

  • विराट कोहली: 9
  • रोहित शर्मा: 8
  • केएल राहुल: 7
  • अभिषेक शर्मा: 7
  • सूर्यकुमार यादव: 6
  • संजू सैमसन: 6
  • शुभमन गिल: 6
  • ऋतुराज गायकवाड़: 6

आईपीएल में राहुल का पांचवां शतक

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लगाया गया यह शतक राहुल का आईपीएल में पांचवां शतक था. इस उपलब्धि के साथ वह आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं. इस सूची में सबसे ऊपर हैं विराट कोहली (8 शतक), उनके बाद हैं जोस बटलर (7 शतक) और क्रिस गेल (6 शतक).

बल्ले से लगातार चमक रहे हैं राहुल

इस सीज़न राहुल की फॉर्म बेहद प्रभावशाली रही है. उनकी पारी सिर्फ रन बटोरने की नहीं थी, बल्कि उन्होंने धैर्य, आक्रामकता और तकनीक का बेहतरीन संतुलन दिखाया. उनकी बल्लेबाज़ी ने न केवल स्कोरबोर्ड को गति दी बल्कि टीम की स्थिति भी मजबूत की.

भारत को मिला एक और भरोसेमंद टी20 विशेषज्ञ

केएल राहुल की यह पारी भारत के लिए भी एक अच्छा संकेत है, खासकर आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए. जिस तरह से उन्होंने बड़ी पारी खेली, वह दर्शाता है कि राहुल दबाव में भी रन बनाने की क्षमता रखते हैं और बड़े मौकों पर टीम के लिए जिम्मेदारी उठा सकते हैं.
 

Topics

calender
18 May 2025, 10:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag