score Card

IPL 2025: RCB और DC के मैच में विराट-राहुल की नोकझोंक, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल!

रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान विराट कोहली और केएल राहुल के बीच तीखी नोकझोंक हुई. यह घटना आरसीबी की पारी के दौरान हुई, जब विराट क्रीज पर थे और राहुल विकेट कीपिंग कर रहे थे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

IPL 2025: भारत के दो प्रमुख क्रिकेट स्टार, विराट कोहली और केएल राहुल, IPL 2025 के एक मुकाबले के दौरान मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए. यह घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले गए मैच में घटी, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. यह वाकया RCB की पारी के दौरान हुआ, जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे और केएल राहुल विकेटकीपिंग कर रहे थे.

हालांकि पहले यह स्पष्ट नहीं था कि दोनों के बीच क्या हुआ, लेकिन भारत के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने इस मामले का खुलासा किया. उनके मुताबिक, विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों से नाराज थे क्योंकि उन्होंने फील्डिंग सेट करने में ज्यादा समय लिया. कोहली ने इसके लिए केएल राहुल से शिकायत की, जो उस समय विकेटकीपिंग कर रहे थे. राहुल को विराट की यह शिकायत अच्छी नहीं लगी, और दोनों के बीच तनातनी बढ़ गई. हालांकि, इसके बाद कोई और विवाद नहीं हुआ और दोनों खिलाड़ी बिना किसी और झगड़े के खेल में जुटे रहे.

RCB की धमाकेदार जीत

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162/8 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में RCB ने 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना कर मैच जीत लिया.

विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी

RCB की जीत में क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई. क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंदों पर 73 रन बनाते हुए दिल्ली की उम्मीदों को तोड़ा. उन्होंने पांच चौके और चार छक्कों की मदद से शानदार पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने भी 47 गेंदों पर 51 रन बनाए और क्रुणाल के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की.

RCB के लिए मैच जीतने में टिम डेविड ने भी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पांच गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाकर RCB को जीत दिलाई. क्रुणाल पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला.

RCB का टॉप पर पहुंचना

इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया. इस मैच ने उनके प्रदर्शन को और मजबूत किया और दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट का एक और उदाहरण दिखाया.

calender
28 April 2025, 02:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag