LSG vs RCB: फाफ डू प्लेसिस ने बताई मुकाबला जीतने के पीछे की दिलचस्प वजह, पिच को लेकर कही ये बड़ी बात

मुकाबला खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेश के दौरान बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा बेंगलुरु के विकेट की तुलना में यह विकेट काफी उल्टा है। ओपनिंग में जिस तरह से हमारी साझेदारी हुई वह बहुत जरूरी था।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IPL 2023 का 43वां मुकाबला सोमवार 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को बैंगलोर ने 18 रन से अपने नाम किया।

बैंगलोर ने दर्ज की शानदार जीत -

मुकाबले की बात करें तो रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ के बल्लेबाजों ने बेहद साधारण बल्लेबाजी दिखाई और 19.5 ओवर में 108 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। जिसके चलते मेजबान टीम को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा।

ओपनिंग साझेदारी रही बेहद महत्वपूर्ण -

मुकाबला खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेश के दौरान रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि, "बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान के विकेट की तुलना में यह विकेट काफी उल्टा है। पारी की शुरुआत में जिस तरह से हमारी साझेदारी हुई, वह बहुत जरूरी था। इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करना बेहद जरूरी था। किसी भी कप्तान के लिए यह फैसला मैच को आसान बना देता। इस विकेट पर स्पिन खेलना बेहद कठिन काम था।"

आपको बता दें कि इस मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस ने 40 गेंदों पर 44 रन बनाए जिसके लिए फाफ को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस मुकाबले में बैंगलोर की तरफ से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस पारी की शुरुआत करने आए।

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 44 गेंदों पर 50 रन की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। कोहली ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन की पारी खेली। वहीं बैंगलोर की तरफ से जोश हेजलवुड और करण शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

बैंगलोर और लखनऊ की प्लेइंग XI -

लखनऊ सुपर जायंट्स -

के एल राहुल, काइल मेयर्स, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), के गौतम, नवीन उल हक़, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, यश ठाकुर।

इम्पैक्ट प्लेयर- आयुष बडोनी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर -

विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, जोश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल।

इम्पैक्ट प्लेयर- अनुज रावत।

calender
02 May 2023, 10:54 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो