Paul Valthaty: मुंबई के कांदिवली पश्चिम के एक इमारत में लगी भीषण आग, पूर्व IPL खिलाड़ी की बहन और भांजे की मौत

Paul Valthaty: सोमवार 23 अक्टूबर 2023 को मुंबई की कांदिवली पश्चिम में स्थित एक आठ मंजिला इमारत में आग लग गई. इस भीषण अग्निकांड में कुछ लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल भी हो गए हैं.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Paul Valthaty Family Accident: सोमवार 23 अक्टूबर 2023 को मुंबई की कांदिवली पश्चिम में स्थित एक आठ मंजिला इमारत में आग लग गई. इस भीषण अग्निकांड में कुछ लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल भी हो गए हैं. इस घटना में IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के पूर्व क्रिकेटर पॉल वल्थाटी की बहन और आठ वर्षीय भांजे की मौत हो गई.

इस हादसे में जान गवांने वाली पॉल की बहन का नाम ग्लोरी रॉबर्ट्स था, जिनकी उम्र 43 साल थी. ग्लोरी रॉबर्ट्स के बेटे का नाम जोशुआ था. इन दोनों को महावीर नगर में पावन धाम मंदिर के समीप एक इमारत वीणा संतूर में पाया गया.

हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि वो दोनों वहां कैसे पहुंचे थे. रॉबर्ट्स चौथी मंजिल के फ्लैट नंबर 420 और 421 में रहती थी. इस भीषण आग हादसे के वक्त पॉल वल्थाटी भी वहीं और उसी घर में मौजूद थे. जानकारी के अनुसार फ्लैट नंबर-121 की रसोई घर में लगी आग थी, जो देखते ही देखते पूरी इमारत में फैल गई.

ऐसा रहा पॉल वल्थाटी का IPL सफर -

बता दें कि पॉल वल्थाटी IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके हैं. पॉल वल्थाटी ने IPL 2009 से 2013 के बीच में कुल 23 मैच खेलते हुए कुल 505 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 22.95 की और स्ट्राइक रेट 120.81 रहा है. IPL में पॉल के नाम एक शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं.

पॉल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 120 रन रहा, यह पारी उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से खेली थी. वहीं IPL 2011 का सीजन पॉल ने पंजाब किंग्स के लिए खेला था. वो सीजन पॉल के लिए बेहद शानदार रहा था. पॉल ने IPL 2011 में 14 मैच खेलते हुए कुल 463 रन बनाए थे. जिसमें उनकी औसत 35.61 की और स्ट्राइक रेट 136.98 का रहा था. इसी सीजन में पॉल ने IPL करियर का एकमात्र शतकीय पारी खेली थी.

calender
24 October 2023, 03:57 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो