score Card

मिथुन मन्हास बने बीसीसीआई के नए बॉस, रोजर बिन्नी को किया रिप्लेस

BCCI President: दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास बीसीसीआई के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की. मन्हास का घरेलू क्रिकेट में शानदार करियर रहा है, जिसमें उन्होंने 157 प्रथम श्रेणी मैच खेले. वे आईपीएल में भी दिल्ली, पुणे और चेन्नई की ओर से खेल चुके हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

BCCI President: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को उसका नया अध्यक्ष मिल गया है. दिल्ली की घरेलू क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास को इस पद की जिम्मेदारी दी गई है. वह रोजर बिन्नी की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हो गया था. लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि मिथुन मन्हास को यह अहम जिम्मेदारी मिल सकती है, और अब इन अटकलों पर विराम लगाते हुए उनका चयन कर लिया गया है.

केंद्रीय मंत्री ने की पुष्टि

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर मिथुन मन्हास की नियुक्ति की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "आज जश्न का एक ऐतिहासिक दिन है! मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है." उन्होंने यह भी कहा कि यह दिन जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के लिए बेहद खास है, जो उनका अपना गृह ज़िला भी है. इस दिन पहले किश्तवाड़ की शीतल ने विश्व चैंपियन बनकर नाम रोशन किया और फिर भद्रवाह के मिथुन मन्हास बीसीसीआई के शीर्ष पद पर पहुंचे.

Dr. Jitendra Singh

बीसीसीआई की नई टीम

राजीव शुक्ला अपने उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे, जबकि रघुराम भट्ट बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. वह कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के वर्तमान अध्यक्ष और पूर्व भारतीय स्पिनर हैं. उनका कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है. देवजीत सैकिया सचिव पद पर बने रहेंगे और प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इन नियुक्तियों पर बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में अंतिम मुहर लगी.

घरेलू क्रिकेट से राष्ट्रीय मंच तक

मिथुन मन्हास का क्रिकेट करियर दिल्ली की टीम के साथ लंबे समय तक जुड़ा रहा. वे जम्मू-कश्मीर में जन्मे पहले क्रिकेटर हैं जो बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने 1997-98 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया और 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 9714 रन बनाए. इसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं.

रणजी और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन

मन्हास ने रणजी ट्रॉफी 2007-08 में दिल्ली को खिताब दिलाया था और उस सीजन में उन्होंने 921 रन बनाए थे. उन्होंने 130 लिस्ट-ए मैच और 91 टी20 मैच भी खेले. हालांकि उन्हें भारत की सीनियर राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि उनके दौर में सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण और गांगुली जैसे दिग्गज मिडिल ऑर्डर में मौजूद थे.

आईपीएल का अनुभव

मन्हास ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के लिए खेला. उन्होंने न सिर्फ बल्लेबाजी में योगदान दिया, बल्कि जब जरूरत पड़ी, तो ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी की.

calender
28 September 2025, 02:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag